धर्मसोत के खिलाफ 6 अगस्त को प्रदर्शन करेगी आप

हरचंद सिंह बरसट व गगनदीप सिंह चड्ढा करेंगे रोष प्रदर्शन की अगुवाई – तेजिंदर मेहता
पटियाला, 5 अगस्त 2021
पंजाब में करोड़ों रुपए के दलित वजीफा घोटाला के आरोपों में घिरे मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खास मंत्री साधू सिंह धर्मसोत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से 6 अगस्त को नाभा गेट पटियाला में सुबह 10 बजे उनका पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया जाएगा। यह जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिहाती मेघ चंद शेरमाजरा तथा जिला प्रधान शहरी तेजिंदर मेहता ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए दी।
आप नेता मेघचंद शेरमाजरा तथा तेजिंदिर ने मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के फंड में करोड़ों रुपए का घोटाला कर दलित वर्ग के लाखों छात्रों का भविष्य बबार्द कर दिया है। जिसके खिलाफ आम आदमी पार्टी लगातार आवाज उठाती आ रही है।
उन्होंने आगे बताया कि जब सीबीआई इस वजीफा घोटाले की जांच कर रही है तो कैप्टन सरकार इस एजेंसी का सहयोग क्यों नहीं दे रही। सरकार का जांच में सहयोग न करना सिद्ध करता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने मंत्री को बचाना चाहते हैं। आप नेताओं ने कहा कि इस घोटाले का सच सामने लाने के लिए कैप्टन सरकार सीबीआई जांच करे ताकि भ्रष्ट मंत्री के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके।
जिला प्रधान ने आगे कहा कि 6 अगस्त को आप की ओर से मंत्री साधू सिंह धर्मसोत के खिलाफ किए जाने वाले प्रदर्शन की अगुवाई पार्टी के प्रदेश जनरल सचिव हरचंद सिंह बरसट और प्रदेश सचिव गगनदीप सिंह चड्ढा की ओर से की जाएगी। उनके साथ नाभा इंचार्ज गुरदेव सिंह देव मान सहित पार्टी के विंग, ब्लॉक तथा सर्किल प्रधान तथा अन्य वालंटियर्स भी मौजूद होंगे।