दान में लिया प्लाज्मा कोरोना मरीजों को बेचे जाने के विरुद्ध में ‘आप’ आज (31 जुलाई) करेगी प्रदेश स्तर पर रोष प्रदर्शन 

-भगवंत मान और हरपाल सिंह चीमा ‘मोती महल’ के समक्ष बैठेंगे रोष धरने पर 

चंडीगढ़, 30 जुलाई 2020
पंजाब सरकार की ओर से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दान में इकठ्ठा होने वाले प्लाज्मा (रक्त कोशिकाएं) को मोटी कीमत पर बेचे जाने का सख्त विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब शुक्रवार 31 जुलाई को प्रदेश भर में रोष प्रकट करेगी।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने इस संबंधी जानकारी देते कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के बेतुके और लोक विरोधी फैसले लोगों को कोरोना महामारी के दौरान भी सडक़ों पर उतरने को मजबूर कर रहे हैं। जहां केंद्र सरकार (मोदी) की ओर से थोपे जा रहे खेती विरोधी अध्यादेशों ने हमें (राजनैतिक दलों और किसान-मजदूर जत्थेबंदियों) को सडक़ों पर रोष प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया हुआ है, वहीं कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में मरीजों /लोगों को राहत देने की बजाए, अगर उनके पास दान में इकठ्ठा हुए खून (प्लाज्मा) को 20 हजार रुपए वसूले जाएंगे तो हम (आम आदमी पार्टी) किसी भी कीमत पर चुप नहीं बैठेगी।
भगवंत मान ने कहा, ‘‘हम मुख्य विरोध पक्ष होने के नाते सरकार की इस लूट का विरोध करते हैं। इस फैसले के खिलाफ शुक्रवार 31 जुलाई को पंजाब भर में कोरोना दिशा निर्देशों की पालना करते हुए शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन करेंगे।’’     भगवंत मान ने बताया कि वह (मान) नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा के साथ पटियाला में मुख्य मंत्री निवास (मोती महल) के समक्ष व पार्टी के सीनियर नेता और विधायक कुलतार सिंह संधवां और मीत हेयर मोहाली में सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की कोठी के समक्ष रोष प्रदर्शन पर बैठेंगे।
इस के इलावा सभी विधान सभा हलका से पार्टी की इकाइयां अपने-अपने विधायकों या स्थानीय नेताओं के साथ सम्बन्धित एसडीएम या डिप्टी कमिश्नरों के दफ्तरों के समक्ष रोष प्रदर्शन करेंगे और मांग पत्र सौंपेंगे।