कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार प्रदेश के दलित विद्यार्थियों के भविष्य के साथ कर रही है खिलवाड़- सरबजीत कौर माणूंके
कैप्टन अमरेन्द्र सिंह प्रदेश के दलित लोगों के हमदर्द होने का कर रहे हैं ढोंग, और कर रहे हैं दलित विद्यार्थियों का जीवन बर्बाद- मीत हेयर
वजीफा घोटाले के लिए जिम्मेदार कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ कैप्टन ने नहीं की कोई कार्रवाई
चंडीगढ़, 28 मई 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष की उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके और विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (ऐन.सी.ऐस.सी) की ओर से दलित विद्यार्थियों के रोल नंबर रोके जाने के मामले में पंजाब सरकार को नोटिस जारी करने का स्वागत करते दोष लगाया है कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार दलित समाज के विद्यार्थियों के वजीफे (पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति) की रकम में करोड़ों रुपए का घोटाला किया है, जिस कारण दलित समाज के 10वीं पास छात्रों को अगली कक्षा की पढ़ाई करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
शुक्रवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी बयान के द्वारा विधायिका सरबजीत कौर माणूंके और विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि कैप्टन सरकार की तरफ से पिछले कई सालों से दलित समाज के विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की करोड़ों रुपए की रकम निजी कालेजों और अन्य संस्थाओं को नहीं दी गई, जिस कारण इन शैक्षिक संस्थाओं ने दलित समाज के विद्यार्थियों के परीक्षायों के रोल नंबर रोक रखे हैं और विद्यार्थियों के शैक्षिक और अन्य सर्टिफिकेट अपने कब्जे में रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक संस्थाओं की ओर से परीक्षाओं के रोल नंबर रोक लेने के कारण विद्यार्थी पेपर नहीं दे सकते, इस लिए मजबूरीवश इन विद्यार्थियों को अपने रोल नंबर लेने के लिए धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला बरनाला के एक प्राईवेट कालेज की तरफ से विद्यार्थियों को रोल नंबर न दे कर फीस जमा करवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिसके विरोध में विद्यार्थी रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यार्थियों के भविष्य के मद्देनजर रखते राष्ट्रीय कमिशन ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है।
विधायिका माणूंके ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार प्रदेश के दलित विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जबकि सरकार के मंत्री दलित विद्यार्थियों के वजीफे के से आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वजीफा घोटाला जनतक होने के बावजूद कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने घोटाले के लिए जिम्मेदार कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और आधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।
विधायक मीत हेयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दलित विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ संघर्ष शुरू किया और मंत्री के गृह स्थान समेत पूरे प्रदेश में धरने प्रदर्शन किये थे। परन्तु कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने वजीफा घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही न किये जाने के कारण और वजीफा राशी स्कूलों, कालेजों और अन्य शैक्षिक अदारों को जारी न किये जाने के कारण आज भी दलित विद्यार्थी संघर्ष कर रहे हैं। मीत हेयर ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पर दोष लगाया कि मुख्यमंत्री प्रदेश के दलित लोगों के हमदर्द होने का ढोंग कर रहे हैं, जब कि सच्चाई यह है कि दलित विद्यार्थियों का जीवन बर्बाद किया जा रहा है। आप नेताओं ने मांग की है कि वज़ीफ़ा घोटाले में शामिल मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को सरकार में से बर्खास्त किया जाये और वजीफा राशी शैक्षिक अदारों को जारी की जाये।

English





