
-दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया ने व्यापारियों-कारोबारियों और उद्यमियों को दिया भरोसा
-नवांशहर के व्यापार जगत से रू-ब-रू हुए मनीष सिसोदिया
नवांशहर, 25 नवंबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय नेता एवं दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वीरवार को नवांशहर और रूपनगर (रोपड़) के दुकानदारों, व्यापारियों, कारोबारियों और उद्यमियों को भरोसा दिया कि तीन महीने बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश के समूचे व्यापार-कारोबार को इंस्पेक्टरी राज से पूर्ण रूप से मुक्ति मिल जाएगी। इंस्पेक्टरी राज की आड़ में दुकानों, दफ्तरों और फैक्ट्रियों पर डाली जाती क्ववसूली रेड’ (छापामारी) हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी।
और पढ़ें :-विधायक राघव चड्ढा के नेतृत्व वाली समिति ने सोशल मीडिया पर कथित घृणित पोस्ट को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत को तलब किया
अपने पांच दिवसीय पंजाब दौरे के आखिरी दिन मनीष सिसोदिया ने संवाद-चर्चा में कारोबारियों और उद्यमियों के साथ बातचीत कार्यक्रम के मौके पर दर्जनों व्यापारियों-कारोबारियों ने अपनी जरूरतों के साथ साथ दरपेश आ रही परेशानियों, समस्याएं और उनके ठोस समाधान भी सुझाए। छोटे-बड़े दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापारियों और उद्यमियों ने पंजाब की सत्ता पर काबिज रही राजनीतिक पार्टियों के व्यापारी वर्ग के प्रति रवैए पर निराशा व्यक्त की और इंस्पेक्टरी राज से निजात पाने की मांग की। इसी कारण हर स्तर पर व्यापारी-कारोबारी भ्रष्ट सरकारी सिस्टम से काफी दुखी है। पंजाब का व्यापारी-कारोबारी और उद्यमी इंस्पेक्टरी राज की आड़ में की जाने वाली वसूली और रेड से मुक्ति चाहता है। लेकिन इससे मुक्ति न तो पहले अकाली-भाजपा सरकार दिला सकी और न ही कांग्रेस की कैप्टन और चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार व्यापारियों को इस लूट से निजात दिला सकी।
इस मौके पर संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने इंस्पेक्टरी राज जैसी भ्रष्ट परंपराओं के लिए कोई जगह नहीं है। दिल्ली में पिछले सात वर्षों का शासन मेरे इस दावे की गवाही देता है। इसलिए वर्ष 2022 में जैसे ही क्वआप’ की सरकार बनेगी, उसी दिन इंस्पेक्टरी राज का अंत हो जाएगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने दिल्ली में ऐसा करके दिखाया है और पंजाब में क्वआप’ की सरकार बनते ही यहां भी करेंगे। पंजाब में भी सभी चोर खिड़कियां, जो दलालों का प्रवेश द्वार होती हैं, को बंद किया जाएगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि व्यापारी-कारोबारी व उद्यमी को अपने कामकाज चलाने के लिए शांतपर्ण माहौल की जरूरत होती है, उन्हें सरकार से अपने क्षेत्र के विकास और आर्थिक मदद की जरूरत पड़ती है, जो क्वआप’ की सरकार पहले दिन से उपलब्ध कराएगी। क्योंकि क्वआप’ ने वर्ष 2015 में पहली बार जब दिल्ली में सरकार बनाई तो दिल्ली का बजट महज 30 हजार करोड़ रूपये था लेकिन अरविंद केजरीवाल और अन्य मंत्रियों ने व्यापार जगत के लोगों समेत विभिन्न वर्गों से बैठक की और न केवल टैक्स को 12-13 प्रतिशत से घटाकर महज 5 प्रतिशत किया। इसके अलावा पांच वर्ष में दिल्ली का बजट 30 हजार करोड़ रू पये बढकऱ 60 हजार करोड़ रू पये पर पहुंच चुका है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 144 सुविधाओं को डोर स्टेप किया गया और केवल 1076 पर संपर्क कर घर बैठे काम करवाने की परंपरा की शुरू आत की गई। इसी कारण मेरे घर पर भी एक बार सीबीआई का छापा पड़ा लेकिन ईमानदारी की ही मिसाल है कि अथक प्रयासों के बाद भी जांच एजेंसी को बैरंग लौटना पड़ा। सिसोदिया ने स्पष्ट किया कि पंजाब में क्वआप’ की सरकार बनने पर एक नए पंजाब की इबारत लिखी जाएगी और उसके बाद पंजाब और पंजाबी सभी अन्य पार्टियों को भूल जाएंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह सबकुछ तभी संभव है, जब व्यापारी-कारोबारी और उद्यमियों समेत हर वर्ग क्वआप’ का साथ दे, क्योंकि उद्योग जगत खुशहाल होगी और तरक्की करेगा, तो ही रोजागार बढ़ेंगे और पंजाब खुशहाल बनेगा।
इस मौके शिवकरन चैची, शिव कौड़ा, जी.एस गाबा, ललित मोहन पाठक, सतनाम जलवाहा, सतनाम जलालपुर, मैडम संतोष कटारीया आदि नेता उपस्थित थे।
खटकड़ कलां में नतमस्तक हुए मनीष सिसोदिया
इससे पहले मनीष सिसोदिया, यूथ विंग के अध्यक्ष एवं विधायक मीत हेयर व अन्य नेता शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के पैतृक गांव खडकड़़ कलां के शहीदी स्मारक पर नतमस्तक हुए और भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रृद्धांजलि दी। इसी दौरान वह भगत सिंह के पैतृक घर में भी नतमस्तक हुए।
अन्य दलों को छोडकऱ ‘आप’ में शामिल हुए कई नेता
पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब को उस समय बल मिला, जब विभिन्न सियासी दलों से किनारा कर कई नामचीन नेता और उनके समर्थक आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। नवांशहर में वीरवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्वआप’ के राष्ट्रीय नेता एवं दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं का औपचारिक रूप से स्वागत किया। क्वआप’ के स्थानीय पदाधिकारियों और अन्य नेताओं ने पार्टी शामिल हुए नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। क्वआप’ में शामिल हुए नेताओं में राजा सन्सी (अमृतसर) से पार्षद मखविंदर सिंह, अजनाला से सरपंच ब्राह्म् सिंह और लुधियाना से ट्रेड महिला विंग पंजाब की पूर्व महासचिव नीलम कोहली समेत भारी संख्या में उनके समर्थक शामिल हैं। मनीष सिसोदिया ने नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व अन्यों से पार्टी की रणनीति और आगामी कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा कर विचार सांझा किए।

English





