मंडी बोर्ड द्वारा गेहूँ के खरीद कामों में रुकावट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश

bREAKING NEWS MAKHANI
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਾਮਦਾਸ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਗੁਰਪੁਰਬ ਦੇ ਸਬੰਧ ’ਚ 19 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ‘ਚ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ

चंडीगढ़, 15 अप्रैलः
गेहूँ की निर्विघ्न खरीद के प्रबंधों में रुकावट डालने की धमकी देने वाले लोगों के प्रति कड़ा रूख अपनाते हुए पंजाब मंडी बोर्ड ने बुधवार को राज्यभर की मार्केट कमेटियों के समूह सचिवों को हिदायत की कि यदि कोई व्यक्ति खरीद कामों में रुकावट डालता है तो उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्यवाही की जाये।
मंडी बोर्ड के सचिव श्री रवि भगत के अनुसार उनके ध्यान में आया है कि आढ़तियों के एक समूह ने रबी के मंडीकरण सीजन 2020-21 दौरान खरीद कामों का बायकाॅट करने की धमकी दी है, जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि मंडी बोर्ड ने पहले ही ऐसे आढ़तियों के लाइसेंस रद्द करने के लिए जरूरी हिदायतें जारी कर दी हैं और उनको आपदा प्रबंधन एक्ट, 2005 की सख्त धाराओं के अंतर्गत अगली कार्यवाही की भी चेतावनी दी। किसानों को किसी भी किस्म की मुश्किल न आने को यकीनी बनाने के लिए श्री भगत ने हड़ताल पर जाने की धमकी देने वाले आढ़तियों के पास फसल लेकर जाने वाले सभी किसानों के पास तुरंत रद्द करने और उसी मंडी में काम कर रहे अन्य आढ़तियों के पास फसल लेजाने के लिए इन किसानों को पास फिर से जारी करने के निर्देश दिए।
श्री भगत ने आगे स्पष्ट किया कि अभी तक राज्यभर में किसी भी मंडी के काम में कोई रुकावट नहीं आ रही है। हालाँकि, राज्यभर की कई मंडियों में आमद धीमी और न के बराबर है।