चण्डीगढ़, 13 फरवरी – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी दिनेश बाना के जिला हिसार स्थित घर पर पहुंच कर उनके परिवारजनों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
अभी हाल ही में दिनेश बाना ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 4 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़ें। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 96 रन से जीत कर फाइनल में जगह बनाई ।
इस अवसर पर डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही गौरवान्वित करने वाली बात है कि हिसार का एक मेधावी बालक खेल जगत की ऊंचाइयों तक पहुंचा है। अपनी मेहनत और लगन के बलबूते इसने पूरे देश का नाम रोशन किया है। अपनी छोटी सी आयु में इस बालक ने इतिहास रचने का काम किया है। डॉ.गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए बजट में विशेष प्रावधान करती रही है।

English






