कमेटी की रिपोर्ट ने कॉलेज प्रशासन पर उठाए गंभीर सवाल
संगरूर, 15 नवंबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और नेताविपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने अकाल डिग्री महिला कॉलेज में चल रही वित्तीय अनियमितताओं और कागजातों में हेराफेरी के आरोप में विजिलेंस विभाग से तत्काल पर्चा दर्ज कराने की मांग की।
और पढ़ें :-तृप्त बाजवा द्वारा मछली पालकों को ‘‘विश्व मत्स्य पालन दिवस’’ की बधाई
हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को संगरूर में एक प्रेस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए कहा, “1970 से सरकारी अनुदान पर चल रहे अकाल डिग्री कॉलेज ने कॉलेज में जब बी. ए कोर्स बंद करने की बात आई तो इसका शहर के लोगों ने जमकर विरोध किया। लोगों के प्रयासों से कॉलेज द्वारा धन के दुरुपयोग की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया था और हाल ही में आई कमेटी की रिपोर्ट वित्तीय अनियमितताओं और धन की हेराफेरी की ओर इशारा करती है।”
रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कॉलेज अपने सोसायटी से ट्रस्ट में तब्दील किये जाने और संस्थानों के बीच वित्तीय आदान-प्रदान के दस्तावेजों पेश करने में विफल रहा है जो गंभीर सवाल उठाता है।
हरपाल सिंह चीमा ने विजिलेंस विभाग से शिकायत दर्ज कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज, क्षेत्र की छात्राओं के लिए आशा की किरण है और यहां गड़बड़ी दिखाकर सरकार के सहयोग से चल रहे पाठ्यक्रम को बंद करना सरकार और प्रशासन की अक्षमता को दर्शाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी इस मामले में पहले दिन से ही क्षेत्र की जनता के साथ खड़ी है और समय-समय पर सरकारों को जगाती रहेगी.

English






