अमन अरोड़ा द्वारा पत्रकार बहादर सिंह मरदांपुर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त

AMAN ARORA
ਅਮਨ ਅਰੋੜਾ ਵੱਲੋਂ ਪੱਤਰਕਾਰ ਬਹਾਦਰ ਸਿੰਘ ਮਰਦਾਂਪੁਰ ਦੇ ਦੇਹਾਂਤ 'ਤੇ ਡੂੰਘੇ ਦੁੱਖ ਦਾ ਪ੍ਰਗਟਾਵਾ


चंडीगढ़, 22 फरवरी 2023

पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने राजपुरा से पंजाबी ट्रिब्यून अख़बार के पत्रकार श्री बहादर सिंह मरदांपुर के निधन गहरा दुख व्यक्त किया है।

और पढ़ें – पंजाब की मंडियों को समय के अनुसार आधुनिक बनाया जाएगा-कुलदीप सिंह धालीवाल

बहादर सिंह मरदांपुर (65) ने आज प्रातः काल गाँव मरदांपुर (राजपुरा) में आखिरी साँस ली। उनके परिवार में पत्नी और पुत्री शामिल हैं।
श्री अमन अरोड़ा ने दुखी परिवार और सगे-सबंधियों के साथ दिली हमदर्दी प्रकट करते हुये परमात्मा के आगे अरदास की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास दे और यह अपूर्णीय कमी सहन का हौंसला प्रदान करे।
इस दौरान सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी और डायरैक्टर श्रीमती सोनाली गिरी ने भी इस दुख की घड़ी में दुःखी परिवार के साथ हमदर्दी जाहिर की।