हरियाणा में 1 मई को होगी ‘अमृत सरोवर मिशन’ की शुरूआत: बबली

मिशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल, 2022 को किया गया

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सोनीपत जिले के नाहरा गांव में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से करेंगे शुरूआत

 

चंडीगढ़, 29 अप्रैल :-  हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 अप्रैल, 2022 को पंचायती राज दिवस के अवसर पर देशभर में आरंभ किये ‘अमृत सरोवर मिशन’ को आगे बढ़ाने की पहल करते हुए हरियाणा में 1 मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर इसकी शुरूआत सोनीपत जिले के नाहरा गांव से की जाएगी।

         यह जानकारी आज यहां विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने हरियाणा निवास में ‘अमृत सरोवर मिशन’ पर आयोजित एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि मिशन के तहत पहले चरण में 1650 तालाबों का नवीनीकरण विकास एवं गंदे पानी का प्रबन्धन किया जाएगा, जिस पर लगभग 900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 1 मई को सोनीपत जिले के नाहरा गांव में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम करेंगे। हरियाणा के सभी मंत्री, सांसद व विधायक अपने-अपने क्षेत्रों से कार्यक्रम से वर्चुअली जुडेंग़े। इसी दिन प्रदेश की सभी 10 लोकसभा एवं 90 विधानसभा क्षेत्रों के एक-एक गांव से ‘अमृत सरोवर मिशन’ की शुरूआत की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘अमृत सरोवर मिशन’ के अंतर्गत देशभर के प्रत्येक जिले में 75 तालाबों के निर्माण/नवीनीकरण की घोषणा की है।  ये तालाब कम से कम एक एकड़ क्षेत्र में होंगे।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि इस मिशन का पहला चरण 15 अगस्त, 2023 तक पूरा किया जाना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2018 में हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया गया था, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के तालाबों के पानी को तीन पोन्ड व पांच पोन्ड प्रणाली से उपचारित कर उसका उपयोग सिंचाई व अन्य कार्यों के लिए किया जाता है। प्रदेश के 3430 गांवों के लगभग 6500 तालाबों के नवीनीकरण व विकास के कार्यों के लिए योजना तैयार की गई हैं, जिस पर लगभग 3500 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान है। इस योजना को मार्च, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। अब तक 750 तालाबों के अपशिष्ट जल प्रबन्धन का कार्य पूरा किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के महत्व को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गए ‘अमृत सरोवर मिशन’ की शुरूआत प्रदेश में करने जा रहे हैं। तालाबों के नवीनीकरण का कार्य मजदूरों के माध्यम से होना है और इस कार्य को मनरेगा से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत अब तक 7542 तालाबों की क्षमता बढ़ाई गई है, जिस पर लगभग 114 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसके अलावा, मनरेगा के तहत 4083 नये तालाबों का निर्माण भी करवाया गया। उन्होंने बताया कि ‘अमृत सरोवर मिशन’ के अंतर्गत मनरेगा से 219 अतिरिक्त तालाबों के नवीनीकरण का कार्य करवाया जाएगा, जिस पर 12 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि गांवों के पानी का प्राकृतिक बहाव तालाबों की तरफ हो, जिसके लिए पहले गांवों में पक्की नालियां बनाने का कार्य पूरा किया जाएगा और उस पानी को उपचारित कर इसका उपायोग अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा।

विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री अमित झा ने बताया कि प्रदेश में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में हरसक द्वारा किये गए सर्वे के अनुसार 34000 छोटे व बड़े तालाब हैं, जिन में से 18,829 की जिओ मैपिंग व टैगिंग हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा की गई। इन तालाबों में 503 तालाब ऐतिहासिक हैं तथा 574 तालाब धार्मिक महत्व के हैं। इसके अलावा, गांवों में शामलात भूमि, गौचरान भूमि व प्राकृतिक तालाबों की भूमि भी चिन्हित है।

पंचायत चुनाव के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है और उसकी अगली सुनवाई 4 मई को होगी। अदालत के निर्णय के अनुसार ही चुनाव प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।

इस अवसर पर हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक श्री धीरेन्द्र खडग़टा, हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री पी.के.वर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

और पढ़ें :- दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल के 625 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान करते हुए जीवन के नये पड़ाव की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी