आंगनवाड़ी वर्करों को भारत सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राज्य पुरस्कार वर्ष 2020-21 प्रदान किए जाएंगे

Anganwadi Workers to be honoured with Anganwadi Workers State Award-2020 on the occasion of International Women’s Day

आंगनवाड़ी वर्करों को भारत सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राज्य पुरस्कार वर्ष 2020-21 प्रदान किए जाएंगे

चंडीगढ़, 12 फरवरी- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि राज्य में महिलाओं एवं छोटे बच्चों के लिए बेहतर कार्य करने वाली आंगनवाड़ी वर्करों को भारत सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राज्य पुरस्कार वर्ष 2020-21 प्रदान किए जाएंगे। ये पुरस्कार 8 मार्च, 2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिए जाएंगे।

इस अवसर पर हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त एवं सचिव राकेश गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग की महानिदेशक श्रीमती रेणू एस. फूलिया, राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सुश्री प्रीति भारद्वाज दलाल, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुश्री रोजी मलिक आनंद व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

साक्षात्कार कमेटी ने राज्य के सभी जिलों से लिखित परीक्षा में अंकों के आधार पर टॉपर रही 25 आंगनवाड़ी वर्करों के साक्षात्कार लिए। कमेटी में मंत्री के अलावा, अतिरिक्त आयुक्त एवं सचिव व अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

राज्य मंत्री ने बताया कि कमेटी द्वारा लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के अंकों की मैरिट बनाकर पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के आधार इनमें से दो वर्करों को नेशनल अवार्ड के लिए चुना जाएगा । जिसके नाम की सिफारिश भारत सरकार को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भेजी जाएगी और पांच अन्य आंगनवाड़ी वर्कर्स को राज्य स्तरीय अवार्ड के लिए चुना गया।

इससे पूर्व, मंत्री ने विभाग से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने तथा लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्घ है। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, समेकित बाल विकास योजना, पूरक पोषाहार कार्यक्रम, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना, समेकित बाल संरक्षण योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, महिलाओं के लिए वन स्टॉप सैंटर आदि की समीक्षा की।