चंडीगढ़ 2 जुलाई – हरियाणा सरकार के कर्मचारियों व हरियाणा कॉडर के आईएएस अधिकारियों की वर्ष 2020-21 की वार्षिक सामान्य भविष्य निधि विवरणियां ‘कार्यालय महालेखाकार(लेखा एवं हकदारी) हरियाणा’ की वेबसाइट www.aghry.nic.in अपलोड कर दी गई हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यालय की ओर से अंशदाताओं से अनुरोध किया गया है कि वे श्रेणी कोड, जीपीएफ खाता संख्या एवं पिन संख्या/पासवर्ड का उपयोग करते हुए अपनी वार्षिक सामान्य भविष्य निधि विवरणियां कार्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। उन्होंने बताया कि जिन अंशदाताओं ने अपना पासवर्ड बदल लिया है या भूल गए हैं, वे फॉरगेट पासवर्ड विकल्प को क्लिक कर लॉग-इन करें। इस प्रक्रिया में लॉग पूरा करने के लिए बाद के चरणों का भी पालन करें। उन्होंने बताया कि डीडीओ भी स्टेट एप्लीकेशन में वेतन आहरण के लिए उपलब्ध करवाए गए लिंक पर अपना डीडीओ कोड व पिन का उपयोग करते हुए स्टेट मॉड्यूल के माध्यम से सामान्य भविष्य निधि विवरणियां डाउनलोड कर सकते हैं।

English






