बदले की भावना से एक भी फर्जी मामला दर्ज नहीं होगा – मालविंदर सिंह कंग
गैंगस्टर कल्चर खत्म होने से पंजाब की कानून व्यवस्था दुरुस्त होगी और आम लोग सुरक्षित महसूस करेंगे- सन्नी सिंह आहलुवालिया
चंडीगढ़, 5 अप्रैल 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन करने की घोषणा की आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब ने सराहना की है। मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग और डॉ. सन्नी सिंह आहलुवालिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस फैसले का उद्देश्य पंजाब की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करना और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
और पढ़ें :-भगवंत मान द्वारा ए.डी.जी.पी. रैंक के अधिकारी के नेतृत्व अधीन गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स गठित करने का ऐलान
आप नेता ने कहा कि गैंगस्टरों पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का यह फैसला बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह फैसला लागू होने के बाद अब पंजाब के आमलोग खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे और निडरतापूर्वक जीवन जी सकेंगे। मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि यह टास्क फोर्स पंजाब में संगठित ढ़ंग से होने वाली बड़ी आपराधिक घटनाओं को जड़ से खत्म करेगा और अपराधियों के भीतर डर पैदा करेगा। इस टास्क फोर्स की अगुवाई एडीजीपी रैंक के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी करेंगे और इसके लिए उन्हें विशेष ढ़ंग से एम्पावर किया जाएगा। इसको प्रभावी बनाने के लिए स्पेशल पुलिस स्टेशन स्थापित किए जाएंगे और स्पेशल पुलिस टीम भी तैयार की जाएगी। स्थानीय पुलिस-प्रशासन के साथ तालमेल बिठाकर यह फोर्स पंजाब से क्राइम और क्रिमिनल लोगों का सफाया करेगी।
कंग ने कहा कि पिछली सरकारों की तरह इसका बिल्कुल भी राजनीतिक दुरुपयोग नहीं किया जाएगा। एक भी मामला बदले की भावना से, झूठे या फर्जी दर्ज नही किया जाएगा। पिछली सरकार विरोध की आवाज दबाने के लिए बेगुनाह लोगों पर झूठे मामले दर्ज कर डराती थी और परेशान करती थी। आम आदमी पार्टी की सरकार एक भी बेगुनाह या निर्दोष लोगों पर मामले दर्ज नहीं करेगी।
डॉ सन्नी सिंह आहलूवालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान पंजाब की जनता के लिए लगातार ऐतिहासिक और बड़े फ़ैसले ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने हर जिले के डीसी को कहा है कि गांव-गांव में जाकर आउटडोर मीटिंग करनी है और लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान करना है। आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बनी है। आमलोगों को अब सरकारी कर्मचारी और पदाधिकारी परेशान नहीं करेंगे बल्कि उन्हें उच्च स्तरीय सुविधा पहुंचाएंगे। जिस तरह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने आमलोगों को हर तरह की मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर उनका जीवन आसान बनाया उसी तरह पंजाब में भगवंत मान सरकार पंजाब के लोगों के दुख-दर्द दूर करेंगे और आमलोगों की परेशानियों को खत्म करेंगे।

English






