योजना के तहत बढ़ाई जाएगी पात्र परिवारों की आय
चण्डीगढ 4 दिसंबर 2021
राज्य सरकार की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में मील का पत्थर साबित होगी। इसके लिए सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में 25 दिसम्बर तक अंत्योदय ग्रामोदय मेले लगाए जा रहे हैं।
और पढ़ें :-हर जिले के एक स्टेडिय्म में बनेगा दिव्यांग खेल कॉर्नरः मुख्यमंत्री
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन मेलों के पहले चरण में जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख से कम है उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से ही इस योजना को लागू किया गया है ताकि ऐसे परिवारों के जीवन में सुधार किया जा सके। ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें सूचना के माध्यम से मेले में आमंत्रित किया गया है। इन मेलों के लिए 17 ऐसे विभाग चिन्हित किए गए हैं जो गरीबों के उत्थान व सामाजिक विकास के लिए योजनाएं चलाते हैं। इसी प्रकार से लगभग 20 बैंक हैं, जो स्वरोजगार के लिए ऋण देने का कार्य करते हैं।
उन्होंने बताया कि अंत्योदय मेले में ऐसे सभी विभागों व बैंकों के स्टाल लगाए गए हैं। मेले में आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। उसके उपरांत उन्हें परामर्श देने के लिए काउंटर पर भेजा जाता है, यहां पर अधिकारी व कर्मचारी उनकी रूचि के अनुसार रोजगार की योजनाओं की जानकारी देते हैं और संबंधित काउंटर पर वालंटियर उन्हें लेकर जाते हैं। इन मेलों के माध्यम से पात्र परिवारों को उनकी रूचि के अनुसार आय बढ़ाने का जरिया उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेशभर में अंत्योदय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। लगातार लोगों का रुझान इन मेलों में बढ़ रहा है और सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि यह मेले सभी नगर निगम, नगर पालिका क्षेत्रों व ग्रामीण ब्लॉक में आयोजित किए जा रहे हैं।
मेले में 11 काउंटर का निरीक्षण कर पात्र लोगों से ली जा रही फीडबैक
अंत्योदय मेले में लगाए जा रहे 11 काउंटर का संबंधित उपायुक्त एवं राज्य स्तर पर लगाए गए प्रशासनिक अधिकारी एक-एक करके निरीक्षण कर रहे हैं। विभिन्न स्टालों पर मौजूद पात्र परिवारों के सदस्यों के अलावा स्टॉल पर बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर योजनाओं की जानकारी लेकर उनसे फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं कि उनके काउंटर पर अब तक कितने लोग आ चुके हैं और उन्होंने किस कार्य अथवा योजना में रुचि दिखाई है।

English






