
चंडीगढ़ 22 सितम्बर 2021
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज भी सेवा के अनेक कार्य को अंजाम दिया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला के मण्डल नंबर 5 मनीमाजरा में स्थानीय पार्षद एवं पूर्व उप माहापौर जगतार सिंह जग्गा की उपस्थिति में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और जरूरी सामान देकर मोदी जी का जन्मदिन मनाया गया।
इस मोके मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी, भगत सिंह जिला के अध्यक्ष सतिंदर सिंह सिधु, जिला उपाध्यक्ष राजेश चहल, मंडल अध्य्क्ष मनदीप कौर, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री अवतार ढिल्लो, स्वर्ण सिंह, युवा मोर्चा पदाधिकारी व स्थानीय कार्यकर्त्ता एवं कई स्थानीय लोग उपस्तिथ रहे।
इसके अलावा इंदिरा कॉलोनी में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी किया गया।
शहीद भगत सिंह जिला में कच्ची कॉलोनी धनास में प्रदीप यादव द्वारा फल वितरण किया गया । ग्वाला कॉलोनी मलोया में राहुल द्विवेदी तथा गुग्गामाड़ी मलोया में सिमरन द्वारा फल वितरण का कार्यक्रम किया गया ।
डड्डू माजरा के विष्णु मंदिर में संजय टांक व शीला नाथ द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम धन्यवाद पोस्टकार्ड भेजने का अभियान चलाया गया ।
रानी झांसी जिला में जिला अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा के नेतृत्व में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा वृक्षारोपण किया गया व सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा प्रभारी नरेश अरोड़ा, जिलाध्यक्ष विजय, साहिल आनंद, विशाल, आनंद, अंकुश अहूजा, सुनील, शांति, हितेश, आशु आदि उपस्थित रहे । जबकि इसी जिले के सेक्टर 24 में सफाई अभियान भी चलाया गया।
इसी प्रकार भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एन आर मैहरा जी के नेतृत्व मे मदर टरैसा सैक्टर 23, ओलड ऐज होम सैक्टर 15 तथा अशियाना सैक्टर 15 तीन जगह पर फल वितरण किया गिया। इन कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, मेयर रविकान्त शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष आशा जैसवाल, प्रदेश महासचिव रामवीर भट्टी, ओ बी सी प्रदेश प्रभारी डा. हुकुमचंद, पार्षद सुनीता धवन, रानी झांसी जिला के जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र मल्होत्रा शामिल हुए।
और पढ़े :-प्रधानमंत्री ने महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मोर्चाध्यक्ष अमजद चौधरी के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, कार्यालय सचिव देवी सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय राणा, अंकुर राणा उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर अरुण सूद ने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा लोगों की सेवा की है और करती रहेगी।

English





