एमज बठिंडा के नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ घटीया बयानबाज़ी के लिए माफी मांगें मंत्री ओ.पी सोनी-आप

Harpal singh Cheema
ਬੀ.ਐਸ.ਐਫ ਦੇ ਮੁੱਦੇ ’ਤੇ ‘ਆਪ’ ਨੇ ਇਜਲਾਸ ਤੋਂ ਵਾਕਆਊਟ ਕਰਕੇ ਪੁੱਛਿਆ, ਮੋਦੀ- ਚੰਨੀ ਦੀ ਕੀ ਹੋਈ ਡੀਲ?

कैप्टन अमरिंदर सिंह तुरंत ओ.पी सोनी को मंत्रालय से करें बर्खास्त

अपनी, नाकामियों का ठीकरा नर्सिंग स्टाफ पर फोड़ कर जिम्मेदारी से भाग रही है सरकार

चंडीगढ़, 21 मई , 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने एमज बठिंडा के मेल नर्सिंग स्टाफ के साथ पंजाब सरकार की ओर से किये गलत व्यवहार और कैबिनेट मंत्री ओ.पी सोनी की ओर से घटीया बयानबाज़ी करने की सख्त निंदा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मेडिकल शिक्षा मंत्री मंत्री ओ.पी. सोनी को तुरंत मंत्रालय से बर्खास्त करने की मांग की है।
शुक्रवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी बयान के द्वारा हरपाल सिंह चीमा ने दोष लगाया है कि पंजाब की कैप्टन सरकार कोरोना महामारी का सामना करने में नाकाम हुई है, क्योंकि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों, नर्सों, पैरा मेडीकल स्टाफ समेत तकनीकी प्रणाली का कोई प्रबंध नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे बुरे हालातों में आम लोगों की जान बचाने के लिए एमज बठिंडा के महिला और मेल नर्सिंग स्टाफ ने अपनी, सेवाएं प्रदेश भर के अस्पतालों में निभाई हैं। परन्तु राजिन्दरा अस्पताल पटियाला के प्रबंधकों की तरफ से मेल नर्सिंग स्टाफ को जरूरी सुविधाएं न देने के कारण स्टाफ को वापिस जाना पड़ा, जिस के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के मेडीकल शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने अपनी सरकार की नाकामियों का ठीकरा नर्सिंग स्टाफ पर फोड़ रहे हैं और उनके प्रति गलत शब्दावली का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को एमज के नर्सिंग स्टाफ को जरूरी सहूलतें प्रदान करनीं चाहिएं थीं, क्योंकि यह स्टाफ कोरोना महामारी के पीडि़तों की जान बचाने के लिए पटियाला में आया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के जद्दी शहर के सरकारी राजिन्दरा अस्पताल में कोरोना के साथ मौतें होने की संख्या प्रदेश भर से सबसे ज़्यादा है।
चीमा ने कहा कि कोरोना वार्डों में सेवाएं निभाने वाले स्टाफ को विशेष सुविधाओं की जरूरत होती है, जो सरकार की तरफ से प्रदान की जानी ज़रूरी हैं, न कि स्टाफ को ही दोशी साबित करना। उन्होंने कहा कि मेडीकल शिक्षा मंत्री ओ.पी सोनी एमज के स्टाफ की तरफ से राजिन्दरा अस्पताल में काम करने से इन्कार करने के फ़ैसले को धोखा करार देते हैं, क्या कैबिनेट मंत्री बताएंगे कि उन्होंने एमज के स्टाफ के लिए ज़रूरी प्रबंध क्यों नहीं किये? क्या सरकारी अस्पतालों में इलाज व्यवस्था का प्रबंध न करके कैप्टन सरकार ने पंजाब के लोगों को धोखा नहीं दिया? उन्होंने कहा कि एमज स्टाफ के सिर ठीकरा फोड़ कर कैप्टन सरकार अपनी जि़म्मेवारियों से भाग रही है।