विभागीय परीक्षा के लिए 21 से 24 फरवरी, 2022 तक कर सकेंगे आवेदन

exam
JKPSC reschedules today’s paper of PO Main Examination-2021

शिमला 19 फरवरी 2022

विभागीय परीक्षा बोर्ड हिमाचल प्रदेश के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बोर्ड द्वारा पूर्व निर्धारित 14 फरवरी, 2022 से 22 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और इसके स्थान पर हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड द्वारा विभागीय परीक्षा का आयोजन 21 मार्च, 2022 से 30 मार्च, 2022 से करवाने का निर्णय लिया गया है।

और पढ़ें :-राजभवन में भारत एवं बांग्लादेश फाउंडेशन के सदस्यों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन

प्रवक्ता ने बताया कि इसके दृष्टिगत विभागीय परीक्षा बोर्ड द्वारा जनहित में यह निर्णय लिया गया है कि जो अभ्यर्थी 31 दिसम्बर, 2021 तक अपने आवेदन नहीं भर पाए थे, उन्हें अतिरिक्त समय देते हुए वे अब मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से 21 फरवरी, 2022 से 24 फरवरी, 2022 रात्रि 11ः59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, सभी विभागाध्यक्षों को भी सूचित किया गया है कि प्राप्त आवेदन पत्रों को 21 फरवरी, 2022 से 26 फरवरी, 2022 तक विभागीय परीक्षा बोर्ड को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।