अरोड़ा ने उद्योगों को उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पतालों को देने के लिए की अपील

कोरोना के विरुद्ध चल रही राज्य की लड़ाई में निरंतर सहयोग देने के लिए उद्योगों कि की सराहना
चंडीगढ़, 1 मई:
केबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने शनीवार को दूसरी कोवड लहर को रोकने के लिए राज्य सरकार की कोशिशों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उद्योग जगत की प्रशंसा करते हुए उद्योगों से अपील की कि वह अपने पास उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर जि़ला प्रशासन को अस्पतालों में बरतने के लिए उपलब्ध करवाएं।
श्री अरोड़ा ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर ने अस्पतालों में कोविड के मरीज़ों के लिए अपेक्षित ऑक्सीजन की कमी पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन उत्पादकों से अस्पतालों को अपेक्षित ऑक्सीजन की सप्लाई मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार लगातार 24 घंटे प्रयास कर रही है।
मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की उचित मात्रा उपलब्ध करवाना इस सप्लाई चेन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अरोड़ा ने कहा कि औद्योगिक इकाईयों / व्यापारी और उद्योग को उनके पास उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पतालों में बरतने हेतु देने के लिए आगे आना चाहिए।
सरकार सिलेंडरों की सुरक्षा को यकीनी बनाएगी और संबंधित इकाईयों को सिलेंडरों के कारण हुए नुक्सान की भरपाई भी करेगी। प्रवक्ता ने अगे बताया कि डिप्टी कमिश्नर / जनरल मैनेजर जि़ला उद्योग केंद्र को इस संबंध में उद्योग के साथ तालमेल करने के लिए नामज़द किया गया है।