कहा कि भ्रष्टाचार को पूरी तरह से बेनकाब करने के लिए केंद्रीय जांच की जानी चाहिए
चंडीगढ़, 24 मई 2025
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी आप सरकार द्वारा अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए की गई नौटंकी है, लेकिन जोर देकर कहा कि राज्य की जनता बार-बार ऐसे राजनीतिक हथकंडों से मुर्ख नही बनेगी।
आज यहां अकाली दल अध्यक्ष ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने के बाद कहा,‘‘ मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस तरह के नाटक करना पसंद हैं। इससे पहले भी आप के मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए, लेकिन आज तक किसी भी मामले में कार्रवाई नही की गई है। उन्होने कहा लुधियाना में 23हजार एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की कोशिश के लिए बढ़ते दबाव में मुख्यमंत्री ने लोगों का ध्यान इस मामले से हटाने की कोशिश की है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जमीन के अधिग्रहण पर चर्चा नही करना चाहते, क्योंकि यह साफ तौर पर भ्रष्टाचार का मामला है।’’
सरदार बादल ने कहा कि पंजाबियों को डर है कि रमन अरोड़ा के खिलाफ भी मामले को दबा दिया जाएगा, इसीलिए इस मामले की केंद्रीय जांच की जाने की मांग की है। उन्होने कहा,‘‘ आप की शीर्ष लीडरशीप तक अपराध से अर्जित कमाई के हस्तांतरण सहित भ्रष्टाचार के पूरे मामले को उजागर किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि आप सरकार इसकी जांच नही कर पाएगी इसीलिए इस मामले की केंद्रीय जांच की जानी चाहिए।’’

English






