सामाजिक सुरक्षा विभाग में पदोन्नतियों की प्रक्रिया में तेजी लाई जाये- अरुणा चौधरी

वरिष्ठता सूची को जल्द अंतिम रूप देने का आदेश
चंडीगढ़, 24 जूनः
पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने विभाग में पदोन्नतियों की प्रक्रिया में तेजी लाने और वरिष्ठता सूची को जल्द अंतिम रूप देने का आदेश दिया है।
विभाग में खाली पदों को भरने की चल रही प्रक्रिया की समीक्षा के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान श्रीमती चौधरी ने कहा कि जो भी पद पदोन्नती के द्वारा भरे जाने हैं, उनके काम में तेजी लाई जाये और जो पद पंजाब लोक सेवा आयोग (पी.पी.एस.सी.) या अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (एस.एस. बोर्ड) के द्वारा भरे जाने हैं, उनके सम्बन्ध में आयोग और बोर्ड के नुमायंदों के साथ बातचीत की जाये।
सामाजिक सुरक्षा मंत्री ने आदेश दिया कि सुपरवाइजरों की वरिष्ठता सूची को अगले महीने तक अंतिम रूप दे दिया जाये। इसके अलावा पदोन्नतियों के द्वारा भरे जाने वाले अन्य जो कोई भी पद रहते हैं, उनकी भी वरिष्ठता को जल्द अंतिम रूप दिया जाये जिससे विभाग का काम सुचारु तरीके से चलाने में मदद मिल सके। उन्होंने साथ ही कहा कि पदोन्नतियों के बाद खाली होने वाले पदों पर भर्ती के लिए भी सम्बन्धित आयोग या बोर्ड को माँग भेजी जाये जिससे पूरा बैकलाॅग भरा जा सके।
इस मौके पर श्रीमती चौधरी ने कहा कि ये पद भरने से विभाग का काम सुचारु करने में मदद मिलेगी और मुलाजिमों को उनका हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि विभाग में पदोन्नतियों का बैकलाॅग जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने विभाग में नये भर्ती हुए सुपरिडैंट होम को अपना काम निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने की प्रेरणा देते हुए विभाग में स्वागत किया।
इस मौके पर विभाग की प्रमुख सचिव राजी पी श्रीवास्तव, डायरेक्टर दीपरवा लाकरा और अतिरिक्त डायरेक्टर लिली चौधरी और अन्य उपस्थित थे।