भगवंत मान की तरफ से प्रधान मंत्री से 1 लाख करोड़ रुपए की मांग ने अरविन्द केजरीवाल का झूठ बेनकाब किया : मनजिन्दर सिंह सिरसा

MANJINDER SINGH SIRSA
Arvind Kejriwal’s lies exposed with demand of Rs. 1 lakh crore from Centre by Bhagwant Mann : Manjinder Singh Sirsa
चण्डीगढ़, 24 मार्च 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविन्द केजरीवाल की तरफ से बोला गया झूठ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग में आज 1 लाख करोड़ रुपए की मांग करने के साथ बेनकाब हो गया है। यह प्रगटावा भाजपा के सिख नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा ने किया है।

और पढ़ें :-भगवंत मान की प्रधानमंत्री से मुलाकात, राज्य की अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार के लिए एक लाख करोड़ का वित्तीय पैकेज माँगा

यहां जारी किए एक ब्यान में मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल लोगों से वोटें लेने के लिए हमेशा झूठ बोलते हैं और हाल ही में पंजाब में हुई चुनावों में भी उन्होंने यही कुछ किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रति महीना और अन्य मुफ्त सहूलतें प्रदान करने के लिए अनेकों गरंटियां दे दीं। जब केजरीवाल से पूछा गया कि इन गरंटियों को पूरा करने के लिए पैसा कहां से आऐगा तो उन का जवाब था हम रेत माइनिंग, आबकारी नीति और भ्रष्टाचार को खत्म करके पैसा बचाएंगे।
मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार बने को अभी एक हफ़्ता ही हुआ है कि नए मुख्य मंत्री ने अपने गुरु अरविन्द केजरवाल की तरफ से किए मुफ्त सहूलतों के ऐलान पूरे करने के लिए प्रधानमंत्री से 1 लाख करोड़ रुपए मांग लिए हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि भगवंत मान ने यह दलील दी है कि पंजाब के सिर 3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। उन्होंने कहा कि यह तथ्य सब को पता था और जब अरविन्द केजरीवाल ने मुफ्त सहूलतों के लिए गरंटियों का ऐलान किया तो उस समय पर उनको भी यह पता था कि पंजाब सिर कितना कर्ज है। उन्होंने कहा कि जब इनको पता था कि राज्य के सिर कितना कर्ज है तो भी इन वह ऐलान कर दिए जिस के साथ प्रदेश ओर कर्जे की मार के नीचे आ जाएगा।
मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि चाहे प्रधान मंत्री के पास मांग रखने का मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत मान को पूरा हक है परन्तु अपने किए वादे पूरे करने के लिए पैसा मांगना बिल्कुल भी वाजिब नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि यह मांगें मानी जातीं हैं तो फिर यह रुझान ही बन जाएगा और केजरीवाल जैसे नेता ऐलान करने के बाद में पैसा लेने के लिए केंद्र सरकार के पास पहुंच जाया करेंगे और ऐसा होना देश के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश की चुनाव आ गई हैं तो केजरीवाल अब वहां जा रहे हैं और वहां जा कर भी वही करेंगे जो इन पंजाब में किया है।