
चंडीगढ़, 4 फरवरी 2024
स्वामी दयानंद सरस्वती जी की द्विशताब्दी जयंती समारोह पर भव्यता का आग़ाज़ करते हुए, आर्य समाज और स्त्री समाज, सेक्टर 16, चंडीगढ़ ने दो सौ कुंडीय भव्य वैदिक हवन आयोजित करके आर्य समाज के संस्थापक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री एच आर गंधार, डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति में वरिष्ठ शासी निकाय सदस्य, श्रीमती सुदेश गंधार, आर्य समाज के अध्यक्ष बी सी जोसन, श्रीमती रानी जोसन, आर्य समाज की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और स्त्री समाज की अध्यक्ष डॉ. निशा भार्गव, एसडी प्रतिनिधि सभा पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. गुरदीप शर्मा, ट्राइसिटी के विभिन्न डीएवी संस्थानों के प्रमुख, कर्मचारियों और छात्रों ने इस दिव्य समारोह में भाग लिया। जब प्रतिभागियों ने पवित्र अग्नि के समक्ष प्रार्थना की तो भावपूर्ण मंत्रों और श्लोकों के उच्चारण ने संपूर्ण वातावरण को दिव्यता से सराबोर कर दिया। समारोह में हर प्रतिभागी ने स्वामी दयानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने और उनके आदर्शों को बरकरार रखने का संकल्प लिया। समारोह का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

English





