खाद्य सुरक्षा एक्ट के अधीन अनाज वितरण 20 मार्च तक मुकम्मल करने के आदेश
चंडीगढ़, 9 मार्च:
पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु द्वारा आज यहाँ अनाज भवन में पंजाब राज्य में रबी सीजन की फ़सल के खरीद प्रबंधों सम्बन्धी तैयारियों का जायज़ा लिया गया।
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए श्री भारत भूषण आशु ने कहा कि रबी सीजन की फ़सल गेहूँ के मंडी में आने में सिफऱ् एक महीने का समय ही बाकी रह गया है और विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्धी समूचे प्रबंध अभी से ही कर लेने चाहिएं जिससे मंडी में अपनी फसल बेचने आए किसानों को किसी तरह की दिक्कत पेश न आए। इस मौके पर विभाग के डायरैक्टर श्रीमती अनिंदिता मित्रा भी उपस्थित थे।
मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को इस मौके पर भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार अनाज खऱीद सम्बन्धी तैयार करवाई गई नई वैबसाईट सम्बन्धी भी पेशकारी दी गई। इस वैबसाईट पर किसान ख़ुद /आड़ती /इंस्पेक्टर किसान को रजिस्टर कर सकता है और उस सम्बन्धी विवरण जैसे कि किसान का मोबाइल नंबर, किसान द्वारा किस गाँव /एरिये में और कितने क्षेत्र में कौन सी फ़सल बीजी गई है, उस संबंधी जानकारी दर्ज की जाती है। इसके अलावा किसान से सम्बन्धित जानकारी जैसे कि उसका बैंक खाता नंबर, आई.एफ.एस.सी. कोड और आड़तीए का नाम भी दर्ज किया जायेगा। इस वैबसाईट पर सारी जानकारी भरने के उपरांत किसान का एक नंबर जैनरेट हो जायेगा और सम्बन्धित आड़ती को इसकी एक कॉपी चली जायेगी। श्री आशु ने अधिकारियों को यह भी हिदायत की कि वह किसानों की रजिस्ट्रेशन का काम जल्द से जल्द शुरू कर दें जिससे किसानों को मौके पर किसी किस्म की दिक्कत पेश न आए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार की खऱीद के दौरान पुराने पोर्टल का प्रयोग नहीं किया जायेगा।
इस मौके पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को यह भी आदेश दिए कि खाद्य सुरक्षा एक्ट के अधीन किये जाने वाले अनाज का वितरण हर हालत में 20 मार्च तक मुकम्मल कर लिया जाये।

English






