भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने हरियाणा के साथ सहयोग करने के लिए विशेष रुचि दिखाई

Australia’s High Commissioner expresses interest in strengthening collaboration with Haryana in Agriculture, Animal Husbandry and Dairying, Sports, Skill Development and Hospitality sector

भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने हरियाणा के साथ सहयोग करने के लिए विशेष रुचि दिखाई

चंडीगढ़ 21 जनवरी- भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ०फ्रेल एओ ने हरियाणा के साथ कृषि, पशुपालन, डेयरी, खेल, कौशल विकास और होटल मैनेजमेंट क्षेत्र में सहयोग करने के लिए विशेष रुचि दिखाई है।

भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने आज यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ एक बैठक की। बैरी ओ०फ्रेल एओ ने ऑस्ट्रेलिया और हरियाणा के बीच विभिन्न मुद्दों पर आपसी सहयोग की समीक्षा की और भविष्य के लिए भी सहयोग करने की दिशा में संभावनाओं का पता लगाने के लिए विचार-विमर्श किया। बैठक में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल भी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान बैरी ओ०फ्रेल एओ ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण और खेल विशेष रूप से हॉकी तथा खेलों के प्रदर्शन में वृद्धि के लिए खेल अनुसंधान के क्षेत्र में हरियाणा के साथ ऑस्ट्रेलिया की विशेषज्ञता को सांझा करने के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा खेल, कौशल और कृषि में अग्रणी राज्य है। उन्होंने इस दिशा में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से सहयोग करने का आग्रह किया। मनोहर लाल ने हरियाणा को निवेश के लिए एक आदर्श गंतव्य बताते हुए ऑस्ट्रेलिया को निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक नया विदेश सहयोग विभाग स्थापित किया गया है, जो विदेशी गतिविधियों जैसे व्यापार को बढ़ावा देने, निवेश, शिक्षा, कौशल विकास, पर्यटन और हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा  देने के लिए नोडल विभाग के रूप में कार्य कर रहा है।

मनोहर लाल ने कहा कि पिछले छह वर्षों में हरियाणा डिजिटलीकरण की ओर बढ़ा है। हरियाणा को विश्व मानचित्र पर लाने के लिए ईज ऑफ डुइंग बिजनेस, नए उद्योगों की स्थापना के लिए सिंगल-विंडो क्लीयरेंस सिस्टम जैसे कई प्रयास किए गए हैं। ये सभी कदम हरियाणा में निवेशकों को लुभाने के लिए एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बैरी ओ०फ्रेल एओ को अवगत कराया कि सरकार और  लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना ‘परिवार पहचान पत्र’ शुरू की गई है। इससे नागरिकों के रिकॉर्ड को डिजिटाइज करने के साथ-साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने में भी आसानी होगी।

मुख्यमंत्री ने आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त से हरियाणा और ऑस्ट्रेलिया के युवाओं के लिए ‘यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’ के आयोजन की संभावनाएं तलाशने का आग्रह किया। इससे न केवल युवा दोनों देशों की संस्कृति को बेहतर तरीके से समझ पांएगे बल्कि द्विपक्षीय संबंधों को भी मजबूती मिलेगी।

बैरी ओ०फ्रेल एओ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार विदेशी निवेश के लिए हरियाणा को पसंदीदा गंतव्य बनाने और क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक कल्याण के लिए शिक्षण संस्थानों और प्रवासी हरियाणवियों के साथ मजबूत संबंध सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया कृषि, पशुपालन एवं डेयरी, खेल, कौशल विकास और होटल मैनेजमेंट क्षेत्र में हरियाणा के साथ सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगा।

बैठक में मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी. एस. ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव ए. के. सिंह, खेल एवं युवा मामले विभाग और विदेश सहयोग विभाग के प्रधान सचिव योगेन्द्र चौधरी, विदेश सहयोग विभाग के महानिदेशक और सचिव डॉ. अनंत प्रकाश पांडे सहित राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और ऑस्ट्रेलिया उच्चायोग के अधिकारी उपस्थित थे।