बकैण वाला में विश्व तंबाकू विरोधी दिवस मनाया

तंबाकू के सेवन से हो सकते हैं विभिन्न प्रकार के कैंसर: डॉ. लवप्रीत

सभी सब सेंटरों पर भी विश्व तंबाकू विरोधी दिवस कार्यक्रम का आयोजन: बीईई सुशील कुमार

फाजिल्का 31 मई 2025

सिवल सर्जन फाजिल्का डॉ. राज कुमार के दिशानिर्देशानुसार, ज़िला महामारी अधिकारी डा. सुनीता व सीनियर मेडीकल अफसर डॉ. विकास गांधी की देखरेख में आज विश्व तंबाकू विरोधी दिवस के मौके ब्लॉक सीएचसी खुईखेड़ा के अंतर्गत आते गांव बकैण वाला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया व सभी लोगों को तंबाकू का सेवन न करने हेतू शपत भी दिलाई गई। इसके इलावा ब्लॉक के सभी सब सेंटरों पर भी आज विश्व तंबाकू विरोधी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके मेडीकल अफसर डॉ. लवप्रीत कंबोज ने बताया कि 31 मई को पूरे विश्व भर में तंबाकू विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू के लगातार सेवन से स्वास नली, मुंह, गले, बच्चेदानी का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, फेफड़ों का कैंसर हो सकता है। उन्होंने बताया कि जहां बीड़ी सिगरेट करने वालों को नुक्सान होता है वहीं उनके सम्पर्क में आने वालों को अधिक नुक्सान होता है। इसके लिये सरकार ने कोटपा एक्ट लगाया गया है जिसके अंतरगत सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू का सेवन करने वालों का चलान किया जाता है। सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है। इसके लिए ब्लॉक के हैल्थ सुपरवाईजर इंद्रजीत सिंह की ड्यूटी इलाके में सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकूनोशी करने वालों तथा तंबाकू की बिक्री करने वालों की जांच कर चालान काटने की लगाई गई है। जो समय समय पर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में जाकर सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकूनौशी करने वालों तथा बिक्री करने वालों का चालान भी काटता है।ब्लॉक मास मीडिया इंचार्ज सुशील कुमार ने लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर उनको भी तंबाकू का सेवन न करने हेतू पे्ररित किया । उन्होंने बताया कि जिला फाजिल्का में सरकारी अस्पताल अबोहर, फाजिल्का, सीएचसी जलालाबाद, खुईखेड़ा, सीतोगुन्नों व डबवाला कलां में भी नशा छुड़ाओ केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन केन्द्रों में अब तक इलाके के सैकड़ों लोगों को कई प्रकार के नशों के सेवन से मुक्ति दिलाई जा चुकी है। इसके अलावा फाजिल्का के पास गांव जट्ट वाली स्थित पुनरवास केन्द्र की भी स्थापना की गई है जहां पर नशा छोडऩे के बाद भी जो लोग नशे की गिरफ्त में आने की संभावना होती है उन्हें यहां रखा जाता है और उनकी धीरे धीरे नशे की लत को छुडवाइया जाता है। इस मौके डॉ. लवप्रीत, बीईई सुशील कुमार, सीएचओ पूनम रानी, हेल्थ वर्कर कवलदीप सिंह, एएनएम परवीन रानी, सरपंच गुरप्रीत सिंह, पूर्व सरपंच रामजीत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।