बलबीर सिद्धू ने 114 स्टाफ नर्सों और 93 मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्कर (फीमेल) को नियुक्ति पत्र सौंपे

Health minister punjab

चंडीगढ़, 30 दिसंबरः
मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व पंजाब सरकार की तरफ से स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार लाने के लिए बड़ी संख्या में डाक्टरों समेत अन्य पैरा मैडीकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है। जिसके अंतर्गत आज स्वास्थ्य स. बलवीर सिंह सिद्धू ने आज 114 स्टाफ नर्सों और 93 मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्कर (फीमेल) को नियुक्ति पत्र दिए।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत आज स्टाफ नर्सों के 598 प्रकाशित पदों में से 114 स्टाफ नर्सों को और मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्कर (फीमेल) के कुल 600 पद में से 93 मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर्ज़ (फीमेल) की रेगुलर भर्ती की गई है। जबकि बाकी रहते पदों को क्रमबद्ध रूप से जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से यह सभी नियुक्तियां मेरिट के आधार पर पारदर्शी ढंग से की जा रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग में नव-नियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग की अथक कोशिशों के कारण आज पंजाब में कोरोना वायरस को काफी हद तक काबू कर लिया गया है और मुझे विश्वास है कि आप भी ईमानदारी और तनदेही से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
इस मौके पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पंजाब हुसन लाल की तरफ से नव-नियुक्त कर्मचारियों की प्रौत्साहन देते हुए कहा कि कोविड महामारी के दौरान आपकी नियुक्ति हुई है और आप अपनी ड्यूटी स्वास्थ्य संस्थाओं में पूरी जिम्मेदारी से निभाएं जिससे आम लोगों को अधिक से अधिक मैडीकल सहूलतें मुहैया करवाई जा सकें।
संबोधन करते हुये डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (परिवार कल्याण) पंजाब डा. प्रभदीप कौर जौहल ने कहा कि कोरोना महामारी अभी तक खत्म नहीं हुई। रोज़ाना कोविड केस सामने आ रहे हैं। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनेे और हाथों को समय-समय पर साबुन पानी से धोने और सामाजिक दूरी के नियमों की सख्ती से पालना की जाये।
जिक्रयोग्य है कि स्वास्थ्य विभाग पंजाब की तरफ से साल 2017 से 2019 तक मैडीकल अधिकारियों समेत पैरा-मैडीकल और अन्य स्टाफ के 7000 पद भरे जा चुके हैं जबकि 3954 पदों की भर्ती प्रक्रिया अधीन है।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के राजनैतिक सचिव हरकेश चंद शर्मा मच्छलीकलां, पी.ए.टू डायरैक्टर परिवार कल्याण पंजाब परविन्दर सिंह, सुपरडंट सूरज कुमार और सुपिन्दर सिंह, मास मीडिया अधिकारी गुरमीत सिंह राणा, हरचरन सिंह बराड़ और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।