बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा 105 स्पैशलिस्ट डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र जारी

Balbir Singh Sidhu issued appointment letters to 105 specialist doctors
चंडीगढ़, 26 अगस्त:
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा आज मुख्य कार्यालय डी.एच.एस. पंजाब, चंडीगढ़ में वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर 105 माहिर डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र जारी किए।
एक प्रैस बयान में जानकारी देते हुए स. सिद्धू ने बताया कि इस भर्ती में 16 मैडिसन, 5 टी.बी. चैस्ट, 45 अनैसथीटिस्ट, 2 रेडीओलॉजिस्ट, 11 बच्चों के माहिर और 26 महिला रोगों के माहिर शामिल हैं। इनकी नियुक्ति बतौर मैडीकल अधिकारी (माहिर) की गई है। उन्होंने नियुक्त किए गए अधिकारियों को अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही और ईमानदारी के साथ निभाने के लिए कहा।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जल्द ही सर्जनों, आँखों के माहिरों, हड्डियों के सर्जन, मनोरोग माहिरों और चमड़ी के माहिर डॉक्टरों आदि के पद भी भरे जाएंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब की डायरैक्टर डॉ. अवनीत कौर और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।