आप विधायक और मंत्री ने अपने साहनेवाल क्षेत्र के नुकसान की कोई जानकारी नहीं दी
लुधियाना, 10 सितम्बर 2025
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष तौर पर पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने पठानकोट में प्रधानमंत्री से मुलाकात की। प्रितपाल सिंह बलियावाल ने प्रधानमंत्री को साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांवों में बाढ़ से हुए नुकसान की पूरी जानकारी दी।
उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि न केवल खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं, बल्कि उनके क्षेत्र की लगभग 450 एकड़ ज़मीन सतलुज नदी में बह गई। बलियावाल ने कहा कि इस विनाश का मुख्य कारण क्षेत्र में हो रहा गैरकानूनी खनन है, जिसके कारण गांवों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रधानमंत्री ने बलियावाल से इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा है ।
बलियावाल ने आगे बताया कि साहनेवाल के विधायक और मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने प्रधानमंत्री को अपने क्षेत्र में हुए नुकसान की कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने इसे साहनेवाल की जनता के साथ किया गया बड़ा विश्वासघात करार दिया।
बलियावाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष धन्यवाद भी किया, जिन्होंने पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये का राहत पैकेज और 12000 करोड़ एसडीआरएफ फंड देने की घोषणा की है । उन्होंने आशा जताई कि यह राशि जनता की भलाई के लिए उपयोग होगी और इससे उनके क्षेत्र के लोगों को हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई की जा सकेगी।

English






