बंत सिंह कालरां ने पनग्रेन के चेयरमैन का पद संभाला

चंडीगढ़, 6 जनवरीः
आज प्रातः काल यहां पनग्रेन के चेयरमैन बंत सिंह कालरां ने अपना पद संभालते हुये भरोसा जताया कि विभाग हमेशा किसानों के हितों की रक्षा करता रहेगा।

श्री कालरां ने इस नाजुक स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से उनमें भरोसा जताने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के योग्य नेतृत्व और उचित हिदायतें ही विभाग के उत्तम योगदान और सख़्त मेहनत का प्रेरणा स्रोत है।

कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने नये चेयरमैन को बधाई दी और समूचे विभाग की तरफ से उनको शुभकामनाएँ और सहयोग दिया।
——