बहिबल कलां व कोटकपूरा कांड मे हर रोज नवीं जांच कमेटी गठित कर कांग्रेस सरकार पीडि़त परिवारों के जख्मों में नमक छिडक़ रही – कुलतार सिंह संधवा


-कैप्टन का बादल प्रेम अभी भी बरकरार, सारी कार्रवाई बादलों को कानूनी शिकंजे से बचाने के लिए
-आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बेअदबी करने वाले दोषियों और दोषियों को बचाकर दोहरी बेअदबी के जिम्मेदार नेताओं को जेल में डालेगें
-कांग्रेसी नेता खुद इस बात से वाक्फि कि कांग्रेस सरकार में सुखबीर बादल का चलता हुकुम

चंडीगढ़, 17 मई
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक और किसान विंग के राज्य अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि बहिबल कलां और कोटकपूरा कांड में हर रोज नवीं जांच कमेटी गठित करके कांग्रेस सरकार पीडि़त परिवारों के जख्मों पर नमक छिडक़ रही है, ना कि पंजाब वासियों और समूह नानक नाम लेवा सिख संगत को इंसाफ देने का ठीक काम कर रही है।
सोमवार को पार्टी के मुख्य कार्यालय से जारी ब्यान में कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के दोषियों की गिरफ्तारी के लिए शांतिपूर्ण ढंग से रोष प्रदर्शन कर रही सिख संगत पर पुलिस ने गोलियां चला के दो सिख नौजवानों की हत्या और सैंकड़ों सिखों को जख्मी करने के मामले में जांच कमेटियां बनाने का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार श्री गुटका साहिब की कसम लेकर सत्ता में आए थे कि सरकार बनने पर दोषियों को जेल में डाला जाएगा, लेकिन साढ़े चार साल में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक भी दोषी और साजिशकर्ता को जेल में नहीं डाला। बल्कि सिर्फ जांच कमेटियों का एक के बाद एक कर बनाने का काम किया है।
विधायक कुलतार सिंह संधवा ने आरोप लगाया कि हकीकत में कैप्टन का बादल प्रेम अभी भी बरकरार है। कमेटियों के गठन की सारी कार्रवाई सिर्फ बादलों को कानूनी शिकंजे से बचाने की कोशिश है। साल 2017 की विधानसभा चुनावों से पहले कैप्टन और बादलों के बीच दुबई में हुए समझोते के तहत ही कांग्रेस सरकार बहिबल कलां व कोटकपूरा मामलों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता खुद इस बात से अच्छे से वाक्फि हैं कि कांग्रेस सरकार में सुखबीर सिंह बादल का ही हुकम चलता है।
संधवा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि सिख धर्म के नाम पर सत्ता पर काबिज होने वाली पार्टी की सरकार में श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी होती है और गुरबाणी की कसम लेकर सत्ता में आई पार्टी ही बेअदबी के दोषियों और साजिशकर्ताओं को बचा रही है। उन्होंने कहा कि आम अदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनने पर बेअदबी करने वाले दोषियों और इन दोषियों को बचा के दोहरी बेअदबी के लिए जिम्मेदार नेताओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।