भोजूसर उपाध्यान एवं भोजासर छोटा उप स्वास्थ्य केन्द्र पीएचसी में क्रमोन्नत

news makahni
news makhani

     जयपुर, 21 जून । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने चुरू जिले की सरदारशहर पंचायत समिति के भोजूसर उपाध्यान एवं भोजासर छोटा उप स्वास्थ्य केन्द्र को  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

उल्लेखनीय है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों की लंबे समय से चल रही मांग के कारण श्री गहलोत ने नियमों में शिथिलता देते हुए यह निर्णय लिया है। श्री गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

 

और पढ़ें :-  वस्त्र उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए जोधपुर में पीएम मित्रा पार्क के प्रस्ताव को करें शीघ्र स्वीकृत: मुख्यमंत्री