रेरा के चेयरमैन सत्य गोपाल के इस्तीफे की सी.बी.आई जांच की जाएः सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया

Bikram Singh Majithia
Bikram Singh Majithia
कहा कि सत्य गोपाल ,केजरीवाल के मनी कलेक्शन एजेंट के रूप में काम कर रहा था

चंडीगढ़/08फरवरी 2024

शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज पंजाब रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथाॅरिटी (रेरा) के चेयरमैन सत्य गोपाल की नियुक्ति के एक साल बाद उनके इस्तीफे की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा,‘‘ ऐसी खबरें है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उसके  निजी सहायक से पूछताछ किए जाने के बाद उन्हे इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा है’’।

इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए सरदार मजीठिया ने कहा कि दिल्ली के पूर्व अफसरशाहर सत्य गोपाल आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के नजदीकी रहे हैं।उन्होने कहा,‘‘ अधिकारी को पांच साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया और नौकरी में एक साल से कुछ ही समय के बाद उनका इस्तीफे से इस बात का पता लगता है कि अंदर कुछ और ही घोटाला चल रहा है’’। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान, जिनके पास शहरी विकास विभाग है, को यह स्पष्ट करना चाहिए कि पूर्व अफसरशाह को इस तरह से क्यों हटाया गया। मुख्यमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि  श्री सत्य गोपाल की योग्यता के बारे बताना चाहिए कि उन्हे पंजाब के अन्य लोगों को नुकसान पहुंचाकर  क्यों नियुक्त किया गया था।

सरदार मजीठिया ने कहा कि सत्य गोपाल आप  पार्टी के मनी कलेक्शन एजेंट की तरह काम कर रहे थे।उन्होने कहा कि पंजाब में काॅलोनाइजर और बिल्डर इसकी शिकायतें कर रहे थे। उन्होने कहा,‘‘ अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि गोपाल का निजी सहायक ईडी के जाल में फंस गया और यही कारण है कि आप सरकार ने उसे पद से मुक्त करने के लिए जल्दबाजी की है’’।

वरिष्ठ अकाली नेता ने पूरे मामले की जांच में पंजाब के काॅलोनाइजरों से अवैध रूप से इकटठे किए गए धन के साथ-साथ यह कहां गया इसका भी पता लगाया जाना चाहिए। उन्होने कहा, ‘‘ जो लोग पंजाब को लूट रहे हैं उनका पर्दाफाश कर उन्हे दंडित किया जाना चाहिए।उन्होने गोपाल और उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जो आप पार्टी का खजाना भरने के लिए अवैध रूप से धन एकत्र करने में उसकी सहायता कर रहे थे।