भाजपा शासित गुजरात, मध्यप्रदेश व हिमाचल प्रदेश की तजऱ् पर पंजाब सरकार बनाए जनरल कैटागरी कमिशन: जोशी

Vineet Joshi
BJP supports demands of general category people
भाजपा द्वारा जनरल वर्ग की मांगों का समर्थन
भाजपा शासित गुजरात, मध्यप्रदेश व हिमाचल प्रदेश में तो पहले ही बने हुए जनरल वर्ग के लिए आयोग: विनीत जोशी

चंडीगढ़, 12 दिसंबर 2021

जनरल वर्ग की दो मांगें पहली जनरल कैटागरी आयोग की स्थापना करना तथा दूसरा जनरल वर्ग भलाई बोर्ड बनाने को लेकर श्री चमकौर साहिब में 26 नवंबर से लगातार भूख हड़ताल जारी है। इस संबंधी भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत जोशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा जनरल वर्ग की इन दो मांगों का पुरजोर समर्थन करती है।

और पढ़ें :-मुख्यमंत्री चन्नी ने जि़ला परिषद् सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों और सरपंचों के साथ की मीटिंग

जनरल वर्ग के लिए आयोग तथा भलाई बोर्ड बनने से किसी अन्य वर्ग को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि जनरल वर्ग के हर गरीब व दुखी व्यक्ति की सुनवाई होगी। इससे जनरल वर्ग के विद्यार्थियों, कर्मचारियों, किसानों, व्यापारियों, दुकानदारों तथा रेहड़ी वालों को फायदा होगा। पंजाब की कांग्रेस सरकार जानबूझ कर इस मामले को उलझाकर रखना चाहती है।

जबकि भाजपा ने ऐसे आयोग गुजरात सरकार में पहले ही 2017 में बना दिया था तथा मध्यप्रदेश सरकार ने सितंबर-2021 व हिमाचल प्रदेश में बीते कल इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गई है तथा कई अन्य भाजपा शासित प्रदेश ऐसा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि 2022 में भाजपा सरकार बनती है, तो पहल के आधार पर पंजाब में जनरल कैटागरी तथा जनरल वर्ग भलाई विभाग की स्थापना की जाएगी।