प्रदेश में कोरोना से सम्बन्धित दवाएं और उपकरणों की कालाबजारी जोरों पर, नींद से जागे कैप्टन अमरिंदर सिंह

MP Bhagwant Mann

प्राईवेट अस्पतालों द्वारा कोरोना मरीजों की महंगे इलाज के नाम पर की जा रही लूट को रोकने के लिए एक नोडल एजेंसी बनाए सरकार- भगवंत मान

आर्थिक मंदी की मार बर्दाश्त कर रहे प्रदेश के लोगों के लिए मुफ्त इलाज का प्रबंध किया जाए

चंडीगढ़, 14 मई , 2021 
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान और सांसद भगवंत मान ने पंजाब सरकार से मांग की है कि निजी (प्राईवेट) अस्पतालों की ओर से कोरोना मरीजों की महंगे इलाज के नाम पर की जा रही लूट को रोकने के लिए एक नोडल एजेंसी बनाई जाए और आर्थिक मंदी की मार बर्दाश्त कर रहे प्रदेश के लोगों के लिए मुफ्त इलाज का प्रबंध किया जाए।
शुक्रवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी एक बयान के द्वारा भगवंत मान ने कहा कि कोरोना वायरस ने पंजाब वासियों को बुरी तरह से प्रभावित किया है और कोरोना पीड़ितों की संख्या में हर रोज बढ़ौतरी हो रही है, परन्तु प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए जरुरी उपकरण, दवाएं और वेंटिलेटरों की कमी के कारण लोगों को निजी अस्पतालों से इलाज करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
मान ने दोष लगाया कि कोरोना पीड़ितों के इलाज को कुछ निजी अस्पतालों ने लूट का धंधा बना लिया है और पीड़ितों से इलाज के नाम पर 10 से 15 लाख रुपए तक वसूल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से केस भी सामने आए हैं कि निजी अस्पतालों ने कोरोना पीडि़त का 15 या 20 दिन इलाज किया और परिवार से 15 लाख रुपए भी ले लिए, परन्तु मरीज फिर भी मौत के मुंह में चला गया। उन्होंने कहा कि कोरोना के कहर के कारण प्रदेश में कुछ निजी अस्पतालों और अन्य अदारों की ओर से इलाज के लिए जरूरी दवाएं और मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी भी की जा रही है, परन्तु पंजाब सरकार गहरी नींद में सो रही है।
भगवंत मान ने कहा कि कुछ निजी अस्पतालों की ओर से मरीजों की की जाती आर्थिक लूट के लिए पंजाब में पिछले समय के दौरान रही अकाली दल बादल और कांग्रेस पार्टी की सरकारें जिम्मेदार हैं। पिछले 20 सालों के दौरान पंजाब में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश में अच्छी सेहत सेवाओं वाले सरकारी ढांचे का निर्माण ही नहीं किया, बल्कि प्राईवेट अदारों को ही उत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरकारी जमीनें अपने चहेतों को प्राईवेट अस्पताल बनाने के लिए कौडिय़ों के दाम में दे दी और अब यही प्राईवेट अस्पतालों के मालिक प्रदेश के लोगों की इलाज के नाम पर आर्थिक लूट की जा रही है।
मान ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को नींद से जागना चाहिए और प्रदेश के लोगों की जानें बचाने और इलाज के नाम पर होती मरीजों की आर्थिक लूट से बचाने के लिए एक हाई पावर नोडल एजेंसी का गठन करना चाहिए।