रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविरों का लोग उठा रहे भरपूर लाभ, सेवा पखवाड़े को लेकर लोगों में उत्साह : ऊर्जा मंत्री अनिल विज

सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा अम्बाला छावनी के हर मंडल में आयोजित कर रही सेवा के कार्यक्रम : मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़, 26 सितम्बर 2025

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि सेवा पखवाड़े को लेकर लोगों में उत्साह है और पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा इन शिविरों का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

श्री विज आज अंबाला छावनी में सेवा पखवाड़ा के तहत 12 क्रास रोड पर जाटव धर्मशाला मोची मंडल में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितम्बर को जन्मदिन से प्रारंभ हुआ सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन तक चलेगा। पखवाड़े के तहत मेडिकल चेकअप कैंप में एक्सरे, ईसीजी व टेस्ट हो रहे हैं। यहां मरीजों को दवाएं भी दी जा रही है तथा गंभीर मरीज केसों को सिविल अस्पताल रेफर किया जा रहा है। सिविल अस्पताल डाक्टरों व एमएम मुलाना मेडिकल कालेज की टीम मरीजों की जांच कर रही है। इसी तरह हर मंडल में रक्तदान शिविर लग रहे हैं और  75-75 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था, मगर शिविरों में ज्यादा लोग आ रहे हैं और लोगों व कार्यकर्ताओं में उत्साह है। लोग इन शिविरों का पूरा लाभ उठा रहे हैं।

इससे पहले, कैबिनेट मंत्री अनिल विज के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों/कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य जांच शिविर का मुआयना किया और मरीजों से यहां उपलब्ध सुविधाओं बारे जानकारी हासिल की। डाक्टरों ने बताया कि विभिन्न डाक्टर यहां मरीजों की जांच कर रहे हैं और मरीजों को दवाएं भी यहां उपलब्ध कराई जा रही है।

इस अवसर पर सीएमओ डा. राकेश सहल, पीएमओ डॉ. पूजा के अलावा नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर, उपाध्यक्ष ललता प्रसाद, भाजपा नेता बीएस बिंद्रा, संजीव सोनी, आरती सहगल, राजीव गुप्ता, आशीष अग्रवाल, विजेंद्र चौहान, रवि बुद्धिराजा, सुनील, पार्षद निधि गर्ग, परमजीत के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।