प्रताप सिंह बाजवा बताएं कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार अपराधियों की जांच यां उन्हे दंडित करने के लिए कोई कदम क्यों नही उठाया: सरदार परमबंस सिंह रोमाणा
चंडीगढ़,15 जुलाई 2025
शिरोमणी अकाली दल ने आज जोर देकर कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ने ही अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के संवेदनशील मुददे का राजनीतिकरण कर रहे हैं। उन्होने विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा से यह बताने के लिए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार अपराधियों की जांच यां उन्हें दंडित करने के लिए कुछ क्यों नही किया?
विधानसभा में प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिसमें उन्होने दावा किया कि आप सरकार 2015 के बेअदबी मे मामलों में पूर्व मुख्यमंत्री स.परकाश सिंह बादल और स. सुखबीर सिंह बादल दोनों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने में नाकाम रही है। अकाली दल उपाध्यक्ष स. परमबंस सिंह रोमाणा ने इस संवेदनशील मुददे पर दोहरे मापदंड दिखाने के लिए बाजवा की निंदा की।
सरदार रोमाणा ने बाजवा को याद दिलाते हुए कि उन्होने कांग्रेसी नेता राहुल गांध्साी के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया था और राष्ट्रपति को दिए गए ज्ञापन में बेदअदबी मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की थी। उन्होने कहा,‘‘ हालांकि 2017 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही बाजवा ने गिरगिट की तरह अपना रंग बदल लिया था।’’ उन्होने कहा कि जब कांग्रेस सरकार ने बेअदबी के मामलों को सीबीआई से वापिस राज्य को हस्तांतरित करवाया था, और कानून यां तथ्यों के आधार पर कोई जांच नही की गई तो उस समय बाजवा ने चुप्पी साध ली थी। उन्होने कहा कि मौजूदा आप सरकार की तरह पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने भी इस मुददे पर राजनीति करने के मकसद से विधानसभा के विशेष सत्र आयोजित किए थे।
अकाली दल के बारे में बोलते हुए सरदार रोमाणा ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री सरदार परकाश सिंह बादल ने न्याय सुनिश्चित करने के लिए बेअदबी मामलों को सीबीआई को सौंप दिया था। उन्होने कहा कि कांग्रेस और आप दोनों सरकारों के आचरण से पता चलता है कि बे बेअदबी के मामलों में कोई न्याय नही चाहते। उन्होने आप के निलंबित विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह की सराहना करने के लिए बाजवा की पोल खोलते हुए कहा,‘‘ यह सब जानते हैं कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने एक पुलिस अधिकारी के रूप मं कुंवर विजय प्रताप सिंह की जांच को खारिज कर दिया था और साफ तौर पर इस जांच को राजनीति , धर्म और पुलिस प्रशासन का एक खतरनाक गठजोड़ बताया था।’’ उन्होने कहा कि इस टिप्पणी के बाद कुंवर विजय प्रताप ने पुलिस बल को छोड़ दिया और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
अकाली नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बेअदबी के मुददे पर बोलने के लिए सबसे कम योग्य पार्टी है। उन्होने कहा,‘‘ यह वही पार्टी है जिसने श्री दरबार साहिब पर टैंकों और मोर्टार से हमला कर श्री अकाल तख्त साहिब को तबाह कर दिया था।’’ उन्होने कहा कि कांग्रेस, दिल्ली और देश के अन्य जगहों में हजारों सिखों के कत्लेआम के लिए भी जिम्मेदार है।
सरदार रोमाणा ने कहा कि इसी तरह आप विधायक नरेश यादव को मलेरकोटला में पवित्र कुरान की बेअदबी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। उन्होने कहा कि यादव को बाहर का रास्ता दिखाने के बजाय आप ने उन्हे हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट देकर सम्मानित किया है। उन्होने कहा,‘‘ पंजाब की आप सरकार ने भी बेअदबी के दोषियों को सजा दिलाने के बजाय इस मुददे का राजनीतिकरण करने में व्यस्त है।
अकाली नेता ने कहा कि बेअदबी के मुददे पर राजनीति करने के बजाय, कांग्रेस और आप दोनों को पंजाबियों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करके उसका समाधान करना चाहिए।

English






