किसान आंदोलन के समर्थन में 27 जुलाई को जिला मुख्यालय पर बसपा करेगी रोष प्रदर्शन – जसवीर सिंह गढ़ी

कांग्रेस की कुर्सी की लड़ाई किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश
 23 जुलाई 2021 जालंधर / चंडीगढ़
 बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह गढ़ी ने प्रेस नोट में कहा कि 27 जुलाई को बहुजन समाज पार्टी किसान आंदोलन के समर्थन में तीन किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने के लिए पंजाब के सभी जिला मुख्यालयों पर रोष प्रदर्शन करेगी और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी जिस में राष्ट्रपति की व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार से किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने की अपील की जाएगी। स. गढ़ी ने कहा कि किसान दिल्ली में साढ़े छह महीने से अधिक समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार ने उनकी नहीं सुनी.  श्री गढ़ी ने कहा कि कांग्रेस और आप पार्टी भी किसान विरोधी कानूनों को लागू करवाने में शामिल हैं। जबकि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष  बहन कुमारी मायावती जी ने जहां समय-समय पर किसान आंदोलन की मांगों के समर्थन में बयान दिए हैं, वहीं बसपा के पंद्रह सांसदों ने संसद के अंदर किसान आंदोलन के पक्ष में लड़ाई लड़ी हैं।
पंजाब में भी बहुजन समाज पार्टी ने किसान आंदोलन के लिए सड़कों पर लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, जिसके तहत पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में होशियारपुर, अमृतसर, पटियाला, खरड़, जालंधर, संगरूर, पायल, लुधियाना, बठिंडा, फरीदकोट सहित पंजाब के विभिन्न हिस्सों में ग्यारह बड़े विरोध मार्च आयोजित किए है। नववर्ष किसानों के साथ के नारे के साथ बसपा पंजाब ने हजारों लोगों की विशाल जनसमूह के साथ 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात को नीले झंडों के साथ दिल्ली सिंघू सीमा पर उत्साहपूर्वक समर्थन किया है। किसान नेताओ द्वारा किए गए संघर्ष के हर आह्वान को बसपा पंजाब ने समर्थन दिया है। अब संसदीय सत्र के दौरान बहुजन समाज पार्टी के 15 सांसदों ने किसान आंदोलन के समर्थन में शिरोमणि अकाली दल द्वारा लाए गए काम रोकू प्रस्ताव पर संसद के बाहर पूरे दिन प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से काले कानून को निरस्त करने की अपील की।
सरदार गढ़ी जी ने कहा कि आज पंजाब में आप पार्टी और कांग्रेस किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए कुर्सी कुर्सी खेल रही है ताकि किसान आंदोलन से ध्यान भटकाया जा सके।  बसपा हमेशा किसानों के लिए खड़ी रही है और उनके लिए आगे भी संघर्ष करती रहेगी।