मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के मुश्किल समय के दौरान सुचारू और निर्विघ्न खरीद का भरोसा देकर अपना वायदा निभाया- विजय इंदर सिंगला
चंडीगढ़, 23 अप्रैल:
पंजाब के शिक्षा और लोक निर्माण मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि पंजाब में कोविड-19 के प्रकोप के कारण पेश चुनौतियों और मुश्किलों के बावजूद खरीद प्रक्रिया सुचारू ढंग से चल रही है और संगरूर जिला गेहूँ की पैदावार में एक बार फिर से राज्य में अगुआ बनकर उभरा है। उन्होंने राज्य के अन्न भंडार में अधिकतम हिस्सा डालने के लिए जिले के किसानों और मजदूरों, कमीशन एजेंटों, खरीद अमले समेत अन्य संबंधित पक्षों के यत्नों की भी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि पहले 8 दिनों में संगरूर ने राज्य की 10 प्रतिशत गेहूँ की खरीद की है। श्री सिंगला ने कहा कि सरकार की कोशिशों के अलावा किसानों ने भी संगरूर में सुचारू खरीद प्रक्रिया यकीनी बनाने के लिए प्रशासन को सहयोग दिया।
श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि 22 अप्रैल तक पंजाब में 2,146,046 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है जिसमें से संगरूर जिले में 301,356 मीट्रिक टन से अधिक गेहूँ की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि 181,317 मीट्रिक टन, जोकि संगरूर की कुल खरीद के 60 प्रतिशत से अधिक है, की ढुलाई कर ली गई है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान परेशानी मुक्त खरीद को यकीनी बनाया है और कोरोनावायरस संकट के मद्देनजर इस महत्वपूर्ण समय में किसानों के साथ खड़ा होकर उनकी फसल खरीदने का अपना वायदा एक बार फिर से निभाया है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के खतरे के बावजूद, खरीद प्रक्रिया तेजी से चल रही है और पंजाब के इतिहास में सरकारी खरीद शुरू होने के पहले 8 दिनों के अंदर यह सबसे तेज खरीद हो सकती है।
श्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि कोविड-19 के फैलाव के कारण राज्य सरकार को अनाज मंडियों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कुछ पाबंदियाँ लगानीं पड़ी हैं परन्तु किसानों के लिए इसके सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं क्योंकि वह बिना किसी मुश्किल के अपनी उपज बेच सकते हैं। उन्होंने भरोसा दिया कि जब तक किसानों द्वारा मंडियों में लाई फसल का एक-एक दाना खरीद नहीं लिया जाता खरीद प्रक्रिया तेजी और निष्पक्ष ढंग से जारी रहेगी
श्री सिंगला ने किसानों को कोरोनावायरस को हराने के लिए सरकार की तरफ से जारी हिदायतों का पालन करने की अपील करते हुए अनाज मंडियों में एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई यकीनी बनाने और कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए मंडियों में भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं समेत उचित सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं।

English






