आंगनवाड़ी वर्करों के पदों के लिए सिर्फ सम्बन्धित बाल विकास और प्रोजैक्ट अफसर के कार्यालयों में प्राप्त आवेदन ही विचारने योग्य

चंडीगढ़, 15 जून
डायरैक्टोरेट आफ सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास, पंजाब की तरफ से राज्य के विभिन्न जिलों में आंगनवाड़ी वर्करों, मिनी आंगनवाड़ी वर्करों और आंगनवाड़ी हैल्परों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी करके योग्य उम्मीदवारों से आवेदनों की माँग की गई थी। विभाग के एक प्रवक्ता ने इस सम्बन्धी आज यहाँ फिर स्पष्ट किया कि इन पदों के लिए आवेदन सम्बन्धित ब्लाक के बाल विकास और प्रोजैक्ट अधिकारियों के कार्यालय में दस्ती या रजिस्टर्ड पोस्ट के द्वारा जमा करवाये जाने हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि विज्ञापन में स्पष्ट किये होने के बावजूद आवेदकों की तरफ से आवेदन फार्म रजिस्टर्ड पोस्ट के द्वारा डायरैक्टोरेट आफ सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास, पंजाब को भेजे जा रहे हैं। प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि डायरैक्टोरेट में प्राप्त आवेदनों को किसी भी पद के लिए विचारा नहीं जायेगा।