चंडीगढ़, 20 दिसम्बरः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने रविवार को कलोन (जर्मनी) में मुक्केबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मुक्केबाज सिमरनजीत कौर चकर को मुबारकबाद दी।
सिमरनजीत को पंजाब की गर्वित बेटी बताते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि मुक्केबाजी खेल के इस प्रतिष्ठित और बड़े मुकाबलेे में उसकी यह प्राप्ति न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश के लिए गर्वमयी बात है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब अब महिला मुक्केबाजी के गढ़ के तौर पर जाएँ जाने लगा है जिसके लिए सिमरनजीत, उसके माता-पिता और कोच बधाई के पात्र हैं।
कलोन में मुक्केबाजी विश्व कप में महिला वर्ग के 60 किलो भार वर्ग में सिमरनजीत ने फाईनल में जर्मनी की माया कलेनहांस को 4-1 से हराया। इससे पहला सेमी फाईनल में सिमरनजीत ने युक्रेन की मारियन्ना बसानेतस को भी 4-1 से हराया था।
जिक्रयोग्य है कि इस साल मार्च महीने सिमरनजीत कौर की तरफ से टोकियो ओलम्पिक खेल के लिए कुआलीफायी होने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सिमरनजीत और उसके परिवार को निजी तौर पर मिल कर बधाई दी थी और पाँच लाख रुपए की वित्तीय सहायता का ऐलान किया था। इसके बाद खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने मुख्यमंत्री की तरफ से सिमरनजीत कौर को पाँच लाख रुपए का चैक भेंट किया था।
मुक्केबाजी विश्व कप में भारतीय टीम (पुरूष और महिला) ने कुल 9 पदक जीते हैं जिनमें 3 स्वर्ण, 2 रजत और 4 काँस्य पदक शामिल हैं।

English





