कैप्टन सरकार को क्यूं नहीं दिखाई देती ब्यास दरिया पर खनन माफिया की तबाही – हरपाल सिंह चीमा

कैप्टन सरकार को क्यूं नहीं दिखाई देती ब्यास दरिया पर खनन माफिया की तबाही – हरपाल सिंह चीमा
कहा, मुख्यमंत्री दफ्तर की सरप्रस्ती में चल रहा है प्रदेश का रेत माफिया
सरकार को दी 48 घंटों की चेतावनी

चंडीगढ़, 28 जुलाई 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने ब्यास दरिया पर रेत (खनन) माफिया की ओर से मचाई तबाही के पीछे सीधा मुख्यमंत्री दफ्तर को जिम्मेदार ठहराया है।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुकेरियां, हाजीपुर और तलवाड़ा (होशियारपुर) में ब्यास दरिया और आसपास की खेती योग्य जमीन पर जिस तरह रेत माफिया ने आतंक मचाया हुआ है, यह सीधा मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय (रैजीडैंशियल आफिस) की सरप्रस्ती के बिना संभव नहीं।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि 5 दर्जन से अधिक गांवों की हजारों एकड़ जमीन 50 से 100 फुट तक खोद कर ‘लूट’ ली गई है। बड़ी संख्या में जेसीबी करैनें, प्रति दिन 500 से ज्यादा ट्रक, टिप्पर और ट्राले इस अवैध खनन आप्रेशन को अंजाम देते हैं। प्रभावित गांवों के लोग और संगठन (समेत आम आदमी पार्टी के नुमाइंदे) सम्बन्धित प्रशासन को मांग पत्र और अपीलें करते हैं, परंतु प्रशासन फिर भी गहरी नींद में सो रही है। यह सब मुख्यमंत्री दफ्तर की मेहरबानी का ही कमाल हो सकता है। जिसने प्रशासन के हाथ बांध कर बेबस और माफिया बेलगाम कर दिया है।
हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब सरकार और होशियारपुर जिला प्रशासन को 48 घंटे की मोहलत के साथ चेतावनी दी कि यदि लोगों की जमीनें और जिन्दगियों समेत वातावरण और सरकारी खजाने के लिए चुनौती बने इस रेत माफिया को नकेल न डाली गई तो आम आदमी पार्टी प्रभावित क्षेत्रों और लोगों के हित में आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।