नकली शराब की भेंट चढ़े मृतक के परिवारों को मिले नेता प्रतिपक्ष
जंडियाला/अमृसर, 31 जुलाई 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने प्रदेश में बेखौफ चल रहे शराब माफिया के लिए सीधा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सरकारी संरक्षण के तहत चल रहा यह शराब माफिया न सिर्फ पंजाब के खजाने और लोगों की जेबों को लूट रहा है, बल्कि जनता की जिन्दगियों के साथ भी खीलवाड़ कर रहा है। मुच्छल और टांगरां के परिवारों पर जो कहर टूटा है, इस लिए कोई ओर नहीं मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ही असली आरोपी हैं, जो आबकारी विभाग के मंत्री भी हैं।
नजदीकी गांव मुच्छल और टांगरां पहुंच कर हरपाल सिंह चीमा ने उन पीडि़त परिवारों के साथ दुख व्यक्त किया, जिनके कमाने वाले मैंबर नकली और जहरीली शराब की भेंट चढ़ गए। हरपाल सिंह चीमा ने इस पूरी त्रासदी की समयबद्ध और निष्पक्ष जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाने के इलावा पीडि़त परिवारों को कम से कम 20 लाख रुपए का मुआवजा, एक-एक मैंबर को नौकरी और मुलजिमों के खिलाफ कत्ल का पर्चा दर्ज करने की भी मांग की। इस मौके उनके साथ आम आदमी पार्टी (आप) के माझा जोन प्रधान कुलदीप सिंह धालीवाल, दलबीर सिंह टोंग हलका इंचार्ज बाबा बकाला, हरभजन सिंह ईटीओ हलका इंचार्ज जंडियाला समेत अन्य नेता मौजूदा थे।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि अपनी मेहनत से रोज कमाने और परिवार चलाने वाले यह सभी मृतक वास्तव में भ्रष्ट सिस्टम की भेंट चढ़े हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजाएं मिलें।

English






