तरनतारन व खडूर साहिब हलके के गांवों में जहरीली शराब से उजड़े घरों में शोक व्यक्त करने पहुंचे आप के विधायक व नेतागण
तरनतारन/अमृतसर, 1 अगस्त 2020
बेलगाम शराब माफिया की जहरीली शराब से मौत का शिकार हुए दर्जन लोगों के पीडि़त परिवारों के साथ दुख व्यक्त करने के लिए पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की प्रदेश कोर समिति के चेयरमैन और विधायक प्रिंसीपल बुद्ध राम और मुख्य प्रवक्ता और विधायक प्रो. बलजिन्दर कौर ने इस भयानक त्रासदी के लिए सत्ताधारी कांग्रेस सरकार को ही मुख्य तौर पर जिम्मेदार ठहराया।
प्रिंसीपल बुद्ध राम और प्रो. बलजिन्दर कौर नौरंगाबाद, जोधपुर, पंडोरी कलां, कलेर, कंडियाला और तरनतारन के अलग-अलग वार्डों में जहरीली शराब से मौत का शिकार हुए दर्जन लोगों के पीडि़त परिवारों के सदस्यों के साथ दुख व्यक्त करने के उपरांत स्थानीय मीडिया के मुखातिब हुए। इस मौके उनके साथ पार्टी के ——-भी मौजूद थे।
प्रो. बलजिन्दर कौर और प्रिंसीपल बुद्ध राम ने इस दुखदायक त्रासदी पर गहरे दुख का प्रगटावा करते हुए कहा कि जब सत्ताधारी पक्ष के नेता अपनी, नैतिक जिम्मेदारी भूल कर शर्म-हया और भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर थानों और कचहरियों को ठेके पर चढाने लग जाएं तो ऐसी अनहोनी-त्रासदियों को आम लोग कैसे और कब तक टाल सकते हैं?
प्रो. बलजिन्दर कौर ने कहा कि पहले बादल एंड पार्टी के तथाकथित ‘जत्थेदार’ थाने, पटवारखाने और कचहरियों को ठेके पर चढा कर महीना (रंगदारी) वसूल करते थे, अब कांग्रेसी भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं। प्रो. बलजिन्दर कौर ने कहा कि सरकारी दहशत और माफिया की गुंडागर्दी के कारण आम लोग बोलने से परहेज करते हैं, परंतु इस इलाके के बच्चे-बच्चे को पता है कि मौत के इस धंधे के पीछे सत्ताधारियों का सीधा हाथ है और पापों की इस कमाई का हिस्सा मुख्यमंत्री दफ्तर तक कैसे पहुंचता है?
प्रिंसीपल बुद्ध राम ने कहा कि सिर्फ एसएचओ को बर्खास्त करके और एक मैजिस्ट्रेट जांच के ऐलान से इस समूचे काले धंधे पर पर्दा नहीं डाला जा सकता। इस मामले की माननीय हाईकोर्ट के सिटिंग (मौजूदा) जज की निगरानी में उच्च स्तरीय और समयबद्ध न्यायिक जांच होनी चाहिए, जिससे शराब माफिया में शामिल पुलिस और राजनैतिक तंत्र की सभी छोटी-बड़ी मछलियों को जनतक तौर पर नंगा किया जा सके।
दोनों ‘आप’ विधायकों ने कहा कि इन सभी मौतों के लिए कत्ल के मुकदमे दर्ज होने चाहिएं। इसके इलावा मृतकों के पीडित परिवारों को 20 लाख रुपए का मुआवजा और एक-एक सरकारी नौकरी तुरंत दी जाए।

English






