सरकारी संपत्ति को निजी हाथों में सौंपने वाले मोदी के रास्ते पर चली कैप्टन सरकार : हरपाल सिंह चीमा

Harpal singh cheema aap leader

घातक फैसले लेने से बाज आए कांग्रेस, नहीं तो ईंट से ईंट बजा देंगे लोग
चंडीगढ़,28 अगस्त 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने के केंद्र और पंजाब सरकार के फैसलों को बेहद घातक और माफिया शासन का अंत करार दिया है। आप ने सरकारी संपत्तियों की बिक्री का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस इस तरह के घातक फैसले लेने से बाज नहीं आई तो लोग सत्ताधारी कांग्रेसियों की ईंट से ईंट बजा देंगे। आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने शनिवार को पार्टी कार्यालय से जारी एक बयान में दावा करते हुए कहा कि सत्ताधारी कांग्रेस की जिद और अहंकार पंजाब से कांग्रेस का हमेशा के लिए सफाया का कारण बनेगा । उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से उनकी सरकार द्वारा लिए जा रहे पंजाब घातक फैसलों को लेकर भी स्पष्टीकरण मांगा।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा की जिस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार देश की प्रमुख सरकारी संपत्तियों तथा संस्थानों को चुनिंदा चहेते कॉरपोरेट घरानों को बेचने के लिए आतुर है, उसी तरह पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार भी प्रदेश की सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश कर रही है।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने लोक निर्माण विभाग के सरकारी गेस्ट हाउस, स्थानीय सरकारी विभागों के अधीन आते अमृतसर के गुरु नानक ऑडिटोरियम, ग्लोबल स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स तथा महाराजा रणजीत सिंह ऑडिटोरियम, खेल विभाग के आधीन बहुउद्देशीय स्टेडियम मोहाली, श्री दशमेश मार्शल आट्र्स तथा स्पोट्र्स एकेडमी सहित मोगा, लुधियाना तथा फिरोजपुर में अरबों खरबों रुपए की सरकारी संपत्तियों की पहचान कर उन्हें कौडिय़ों के भाव निजी हाथों में देने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
चीमा ने पूछा कि जिस रफतार से कैप्टन सरकार इन संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने के लिए बैठकें कर रही है, उसी रफ्तार से लोगों से जुड़े मामलों को हल करने का प्रयास क्यों नहीं करती।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सरकारों के ऐसे घातक फैसलों के पीछे शासक वर्ग, अधिकारियों और अमीर लोगों के नापाक माफिया का हाथ है। यह माफिया पिछली बादल-भाजपा सरकार के दौरान भी सक्रिय था, जिसके तहत सांस्कृतिक विभाग की दर्जन से अधिक संपत्तियों को कौडिय़ों के दाम पर बेच दिया गया था।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि अगर कैप्टन सरकार ऐसे घातक फैसले लेने से बाज न आई तो 2022 में आप की सरकार बनने के साथ सभी सरकारी संपत्ति को माफिया के कब्जे से वापस ले लिया जाएग तथा जिम्मेदार अधिकारियों,राजनेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।