अंतिम प्रकाशित फोटो वोटर सूची राजनैतिक पार्टी के नुमायंदों को सौंपी

मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डॉ. एस करुणा राजू ने आज यहाँ राजनैतिक पार्टियों के नुमायंदों को अंतिम प्रकाशित फोटो वोटर सूची सौंप दी।
डॉ. राजू ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग,नई दिल्ली की हिदायतों के अनुसार पंजाब राज्य में वोटर के तौर पर नाम दर्ज कराने की योग्यता तारीख़ 01.01.2020 के आधार पर फोटो वोटर सूची की अंतिम प्रकाशित तारीख़ 07.02.2020 को कर दी गई है। इस सम्बन्ध में आज कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब में मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टियों के साथ मीटिंग की गई जिसमें उनको यह सूचियां सी.डी. के रूप में (बिना फोटो के) सौंपी गई। इस मीटिंग में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट), नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के नुमायंदे उपस्थित थे।