– बसपा की 9 अक्तूबर की भूल सुधार रैली की तैयारियां ज़ोरों पर
जालंधर/ चंडीगढ़, 29 सितंबर 2021
बहुजन समाज पार्टी पंजाब के प्रधान सरदार जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि कांग्रेस कुर्सी के लालच की सरकार है और इस प्रत्यक्ष को प्रमाण की ज़रूरत नहीं कि जब से मुख्यमंत्री को उतारा, लालच व लालची उजागर हो रहे हैं, जिनमें पहला कुर्सी का लालच जाखड़, दूसरा सुखी रंधावा और तीसरा लालच नवजोत सिद्धू पर पड़ा।
उसी दिन से कांग्रेस की कुर्सी के लिए लालच की ग्रह चाल उल्टी चल रही है।
उन्होंने कहा कि जिस दिन से नया मुख्यमंत्री बना उस दिन से रोज कुर्सी व चौधर के लिए लालच के तहत विवाद हो रहे हैं, जबकि 4 दिन कांग्रेस को लगाने के लिए डीजीपी नहीं मिला,
2 दिन चीफ सेक्रे्री नहीं मिला, पांचवें दिन तीन घर देखने के बाद अटार्नी जनरल प्रवान चढ़ा जबकि बीते दिनों तीन घंटे तक चली कैबिनेट की मीटिंग का कोई नतीजा नहीं आया।
उन्होंने कहा कि आज मंत्रीमंडल बना और आज की लालच का बंब गिर पड़ा जबकि इससे पहले परसों बनाए मंत्रीमंडल मौके पर कांगड़ और बलवीर सिद्धू ने कुर्सी के लिए लालच की

English






