बेहद दुखद है लुधियाना बम धमाका – अरविंद केजरीवाल
कहा, अगर पूर्व के बेअदबी मामलों और बम विस्फोटों के दोषियों को सख्त सजा मिली होती तो किसी में भी दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं होती
कहा, अगर चन्नी सरकार ड्रग्स माफिया के साथ नहीं मिली होती, तो अपने 3-4 महीने के कार्यकाल में मुख्यमंत्री चन्नी उनपर जरूर कार्रवाई करते
अमृतसर, 24 दिसंबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना बम विस्फोट को बेहद दुखद घटना बताया और इसके लिए राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने चन्नी सरकार को बेहद कमजोर और अस्थिर करार दिया। शुक्रवार को अपने दो दिवसीय पंजाब दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल आज सुबह अमृतसर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विस्फोट के मृतकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
और पढ़े :-केजरीवाल ने पंजाब को दी शांति, सुरक्षा और भाईचारे की गारंटी
केजरीवाल ने राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा, “अगर 2015 की बेअदबी की घटना के साजिशकर्ताओं और मास्टरमाइंडों को कड़ी सजा दी जाती तो कोई भी व्यक्ति दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं करता। उन्होंने कहा 2017 चुनाव से पहले मौड़ में बम विस्फोट हुए थे, लेकिन आज तक उसके दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई। दोषियों को सख्त सजा न
मिलने के कारण ही फिर से पंजाब में बेअदबी और ब्लास्ट की घटनाएं हो रही है। केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की और कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों का एकमात्र उद्देश्य चुनाव के समय राज्य के माहौल को खराब कर राजनीतिक लाभ पाना है। लेकिन पंजाब के लोग उनके नापाक इरादे को सफल नहीं होने होंगे।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ” कांग्रेस सरकार ने अपने पांच साल में एक व्यक्ति के खिलाफ ड्रग्स का मामला दर्ज कर खुद से वाहवाही कर रही है। यह केवल एक चुनावी स्टंट है। लेकिन, कांग्रेस नेता इसका महिमामंडन ऐसे कर रहे हैं जैसे उन्होंने पूरे पंजाब की ड्रग तस्करी खत्म कर दी हो। कांग्रेस ने 2017 चुनाव के समय दो बड़े वादे किये थे। गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के साजिशकर्ताओं को जेल भेजेंगे और एक महीने में नशा तस्करी खत्म करेंगे। लेकिन कांग्रेस सरकार ने पंजाब के लोगों के साथ विश्वासघात किया और इनमें से एक भी वादे पूरे नहीं किए।
उन्होंने कहा कि चन्नी सरकार के पास दोनों मामलों में कार्रवाई करने के लिए 3 से 4 महीने का महत्वपूर्ण समय था लेकिन कांग्रेस नेता कुर्सी के लिए आपसी लड़ाई में व्यस्त रहें। कांग्रेसी नेताओं की आपसी लड़ाई का खामियाजा आज पंजाब के लोग भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब को एक ईमानदार, मजबूत, स्थिर और प्रतिबद्ध सरकार की जरूरत है, जो केवल आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। उन्होंने वादा किया कि पंजाब में आप सरकार पिछली सभी बेअदबी और ब्लास्टों की घटनाओं के मास्टरमाइंड को पकड़ कर सख्त सजा देगी और राज्य के ड्रग्स माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

English






