दशहरे और दुर्गा पूजा के मौके पर वित्त मंत्री चीमा की तरफ से पंजाब निवासियों को बधाई

चंडीगढ़, 4 अक्तूबर :-  

पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के लोगों को दशहरे और दुर्गा पूजा के मौके पर बधाई दी है।
वित्त मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि इस त्योहार के दौरान भगवान राम की रावण पर जीत का जश्न मनाया जाता है। उन्होंन कहा कि इस दौरान देवी दुर्गा की राक्षस महिखासुर पर जीत का जश्न भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह झूठ पर सत्य की जीत, धार्मिक की जीत और बुराई की हार का जश्न है।
इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए वित्त मंत्री ने कामना की कि यह अवसर राज्य के लोगों को सदभावना, विकास और खुशहाली के लिए नेकी के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगा।
उन्होंने राज्य के लोगों को इस त्योहार को सदभावना और भाईचारक सांझ के साथ मनाने की भी अपील की।

 

और पढ़ें :- पंजाब पुलिस ने आई. एस. आई. की हिमायत प्राप्त ड्रोन आधारित के. टी. एफ. आतंकवादी माड्यूल के एक और आपरेटिव को किया गिरफ्तार ; 3 हैड- ग्रेनेड और 2 पिस्टल बरामद