आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ते कदम में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना अहम – डा. बनवारी लाल

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बावल में किया मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले शुभारंभ

चंडीगढ़, 29 नवंबर – हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ते कदम में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना अहम है। अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के लिए प्रदेश भर में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है जिस में जरूरतमंद पात्र परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सीधे तौर पर लाभ दिया जा रहा है।

डा. बनवारी लाल बावल में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित दो दिवसीय अंत्योदय मेले के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्त्रम को संबोधित कर रहे थे।

सहकारिता मंत्री ने मेले में लगी विभिन्न विभागों की योजनाओं को दर्शाती स्टाल्स का अवलोकन भी किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभागीय स्तर पर दी जाने वाली सेवाओं को तत्परता से पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जनसेवा को समर्पित मौजूदा सरकार के सात साल बेमिसाल रहे हैं और अंत्योदय की भावना से सरकार उल्लेखनीय कदम उठा रही है।

और पढ़ें:-
वर्तमान राज्य सरकार ने टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया है- सहकारिता मंत्री