15 करोड़ रुपये की लागत के लगभग 29.19 एकड़ भूमि की खरीद से संबंधित चार एजेंडा किए गए स्वीकृत
चार जिलों में विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण के लिए ई-भूमि के माध्यम से खरीदी जाएगी भूमि
सरकारी परियोजनाओं के लिए अपनी जमीन देने की सहमति जताने वाले किसानों ने भी बैठक में लिया हिस्सा
चंडीगढ़, 23 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हाई पावर लैंड परचेज कमेटी (एचपीएलपीसी) की बैठक हुई । बैठक में चार जिलों जींद, रोहतक, करनाल और पानीपत में चार परियोजनाओं की स्थापना के लिए किसानों की सहमति के साथ ई-भूमि के माध्यम से 29.19 एकड़ भूमि की खरीद को मंजूरी दी गई है। जिसकी लागत लगभग 15 करोड़ रुपये आएगी।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जिला उपायुक्तों के साथ एचपीएलपीसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि किसानों द्वारा उनकी सहमति से दी गई भूमि खरीदने के बाद प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए।
बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला और गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज भी उपस्थित रहे। इसके अलावा, संबंधित जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्तावित सरकारी परियोजनाओं के लिए अपनी जमीन देने पर सहमति जताने वाले किसानों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक के बाद श्री दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आठ जिलों जींद, रोहतक, करनाल, गुरुग्राम, पानीपत, फरीदाबाद, सिरसा और कैथल में विभिन्न विभागों की परियोजनाओं के संबंध में भूमि खरीद से संबंधित कुल 9 एजेंडा पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि बैठक में सिंचाई, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें), चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभागों के 4 एजेंडा पर मंजूरी दी गई। इनमें बरसोला गांव में नई बरसोला सब माइनर का निर्माण, रोहतक जिले के लाखन माजरा गांव में आरओबी सर्विस रोड का निर्माण, एनएच 44 से कुटैल गांव में प्रस्तावित स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय तक सड़क का निर्माण तथा करनाल शहर में मुख्य ड्रेन नंबर 1 छोटी यमुना को मेन ड्रेन नंबर 2 से जोड़ने के लिए ड्रेन का निर्माण शामिल है।
उन्होंने बताया कि बरसोला गांव में नई बरसोला सब माइनर का निर्माण के लिए 12.4 एकड़ जमीन, रोहतक जिले के लाखन माजरा गांव में आरओबी सर्विस रोड के निर्माण के लिए 3.63 एकड़, एनएच 44 से कुटैल गांव में प्रस्तावित स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय तक सड़क के निर्माण के लिए 11.25 एकड़ और करनाल शहर में मुख्य ड्रेन नंबर 1 छोटी यमुना को मेन ड्रेन नंबर 2 से जोड़ने के लिए ड्रेन के निर्माण हेतु 1.91 एकड़ भूमि की खरीद की जाएगी।
बैठक में मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त श्री संजीव कौशल, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी. वी. एस. एन. प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव श्री विजयेंद्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

English






