प्रदेशवासियों से की सशस्त्र सेना झण्डा कोष में अंशदान करने की अपील
चंडीगढ़, 7 दिसंबर 2021
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शूरवीर सैनिकों को स्मरण कर नमन किया।
और पढ़ें :-जैविक व जीरो बजट प्राकृतिक खेती वर्तमान समय की जरूरत
झण्डा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वेच्छा से अंशदान करते हुए कहा कि झण्डा दिवस पर एकत्रित राशि का उपयोग शहीदों के आश्रितों के कल्याण के लिए होता है इसलिए प्रदेशवासियों से अपील है कि वे स्वेच्छा से झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक बोर्डों द्वारा रखे गये दान पात्र में अपना अंशदान अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि देश के जवान विषम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं पर डटकर खडे हैं और निरंतर साहस, शौर्य व बुलंदियां दिखा रहे हैं। हमारे जवानों के बदौलत ही निश्चित रूप से देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और हमारी स्वतंत्रता व संप्रभुता बरकरार है।
इस अवसर पर प्रदेश के सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने मुख्यमंत्री को भारतीय सशस्त्र सेना का प्रतीक चिन्ह् झण्डा लगाया।
इस अवसर पर सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी. एस. कुंडू तथा सचिव व निदेशक श्री मनीराम शर्मा भी उपस्थित थे।

English






